देहरादून की समाज सेविका, मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर को समाज में उत्कृष्ठ कार्य, जरुरतमंद लोगों की निष्ठां भाव से सेवा करने पर दिल्ली की एआरके फाउंडेशन विशाल एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली ने उन्हें इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया l
समाज सेविका रमनप्रीत कौर ने हाल ही में उन्होंने बेसहारा एवं बजुर्गों के लिए मात्र दस रूपये में भोजन की शुरुआत की है जिसकी चारों और प्रशंसा हो रही है l मनबीर कौर ट्रस्ट की रसोई में बजुर्गों के लिए जो अपना खाना बनाने में असमर्थ हैँ 2 वक़्त का खाना उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है l
काफ़ी समय से इनकी सेवाओं को देखते हुए दिल्ली की सामाजिक संस्था ने लाजपत भवन में रमनप्रीत कौर को इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया एवं ए आर के फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री नीलम ठाकुर ने शुभकामनायें देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की l
ट्रस्ट के सचिव कुमार दीप सिंह, प्रेरणा रावत, अरुण ठाकुर, आचार्य सुशांत राज, सेवा सिंह आदि ने रमनप्रीत कौर को इस सम्मान के लिए वधाइयाँ दीं l
More Stories
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !
मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा को किया पुनर्जीवित, आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा; 6.17 लाख के चेक वितरित; अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित; 19.24 लाख धनराशि वितरित !
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सुचना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख किया प्रकट, प्रभावित परिवारों के प्रति जताई सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत ली जानकारी, केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन!