January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राज्य सभा सांसद ने जन्मदिन पर अस्पताल मे बिमारो को फल किये वितरित,कंबल वितरण सहित रक्तदान शिविर का आयोजन कर कराया रक्तदान,


राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल* के जन्मदिवस के अवसर पर *सेवा दिवस* के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता* ने विभिन्न सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए, सेंकड़ों लोगों को कैंट विधान सभा में *कम्बल वितरण* किए,जगह जगह निःशुल्क खून की जांच शिवर लगाए, प• दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में एडमिट मरीजों को रस के पैकेट/फल वितरण कर सादगी के साथ सांसद जी के साथ उनका जन्मदिन मनाया I
इस अवसर पर *सांसद नरेश बंसल ने* कहा यह भाजपा के ही संस्कार है कि अपने खुशी के पल भी हम अपनी जनता के बीच उत्साह के साथ मनाते है

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल राजेन्द्र बाल्मीकि,सुमन सिंह,हरीश मित्तल,शशि कपूर, राजकुमार तिवारी,सुरेश प्रजापति,दीवन चंद प्रजापति,प्रमोद थापा,अंकित कुमार, लक्ष्मी रावत,सीमा डांगवाल ,रजनी सिंह आदि उपस्थित रहे I

 

You may have missed

Share