January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी पुलिस ने महा शिवरात्री पर्व को लेकर किया यातायात सम्बन्धी विशेष प्लान तैयार, वाहनो की पार्किग हेतु स्थान किए चिन्हित, मंदिर जाने से पहले अवश्य देख ले विशेष खबर।

राजधानी पुलिस ने महा शिवरात्रि के पर्व को लेकर आज यातायात सम्बन्धी विशेष प्लान तैयार किया है जिसके चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किग हेतु कुछ स्थल चिन्हित किए है जिससे की मंदिर आने और जाने वालो को परेशानी का सामना ना करना पडे

*यातायात प्लान*

* *टपकेश्वर मन्दिर तिराहा से टपकेश्वर मन्दिर तक दिनांक 18.02.2023 रात्रि 12.00 बजे से जीरो जोन रहेगा ।*

* कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैन्ट चौक तक वन वे व्यवस्था दिनांक 18.02.2022 को समय प्रातः 06.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जिसमे कोलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट की ओर कोई वाहन नही भेजा जाएगा ।

* प्रेमनगर ,आईएसबीटी से बल्लूपुर, गढ़ी कैंट की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर/ कोलागढ़ से किशननगर , बिंदाल चौकी तिराहा , पोस्ट ऑफिस तिराहा से गढ़ी कैंट चौक की ओर डायवर्ट रहेंगे ।

* गढ़ी कैंट चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वन वे रहेगा , कोई भी वाहन गढ़ी कैंट से पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं जाएगा । गढ़ी कैंट चॉक से वाहोनो को कोलागढ चौक/ बल्लूपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा ।

*पार्किग व्यवस्था*

*टपकेश्वर मन्दिर जाने वाले वाहनो हेतु पार्किग स्थल*

1. *डाकरा ग्राउण्ड* – four wheelers
2. *आई.एच.एम.* – Four wheelers
3. *गढ़ी कैन्ट थाने के सामने उपलब्ध खाली स्थान* पर दुपहिया वाहन
4. *नींबू वाला रोड़ पर सड़क किनारे सामान्तर* – Two wheelers

*नोट* –

1- कोई भी वाहन चालक सड़क मार्ग पर वाहन पार्क नही करेगे, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क किये जायेगे, यदि कोई वाहन सड़क मार्ग पर पाया जाता है तो वाहन को क्रेन द्वारा टो कर थाना कैन्ट में दाखिल किया जायेगा।
2- अति आवश्यक सेवा वाले वाहनो को जाने दिया जायेगा।

You may have missed

Share