रिपोर्ट =नरेन्द्र गोयल डोईवाला
*रायवाला पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध कार्यवाही में 09 पेटी (कुल 432 पव्वे )8 पीएम अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए वाहन- UA07F-0599 सैन्ट्रो कार के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*
*=============================*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून* द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि ) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक देहात, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश * के नेतृत्व में *थानाध्यक्ष ,रायवाला* द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 06.12.22* को *हाथीपुल, छिद्दरवाला* मे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर* छिद्दरवाला वाला चैक पोस्ट पर चैकिंग में देहरादून की ओर से आने वाली एक कार सं0– UA07F-0599 को चैकिंग के लिये रोकने* पर कार के अंदर से *अंग्रेजी शराब 8 पीएम की 09 पेटी विना लाइसेंस के बरामद हुई।* चालक से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम *गुरमीत सिंह पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम टांडा राघडवाला पो0ओ0 सोहलपुर थाना भगवान पुर हरिद्वार 25 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम *नरजीत सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी गभली जयंतीपुर मुस्त तहसील वैहट थाना विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 20 वर्ष* बताया ।
दोनो अभियुक्तो से *अवैध शराब विना लाइसेंस के वरामद होने पर उक्त के विरूद्ध थाना रायवाला* पर *मु0अ0सं0-216/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम गुरमीत* व *मु0अ0सं0-217/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम नरजीत* पंजीकृत किया गया ।
*नाम-पता अभियुक्तगण*
*=============*
(01)- गुरमीत सिंह पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम टांडा राघडवाला पो0ओ0 सोहलपुर थाना भगवान पुर हरिद्वार 25 वर्ष । (Fir -216/22)
(02)- नरजीत सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी गभली जयंतीपुर मुस्त तहसील वैहट थाना विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 20। (Fir – 217/22)
*बरामदगी विवरण*
*==========*
(01)- 09 पेटी (कुल 432 पव्वे )8 पीएम अंग्रेजी शराब
(02)- वाहनसं0 – UA07F-0599 सैन्ट्रो कार
*पुलिस टीम*
*=======*
(01)- म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी
(02) – का0 787 दिनेश महर
(03)- का0 1161 अनित कुमार
(04)- का0 1202 शीशपाल

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार