पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन / ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत 4 पुलिस टीमें गठित की गई एवं दिनांक 6.1.2023 की रात्रि को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक, 6 नंबर पुलिया तथा बालावाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर 5 बड़े डम्फरो को अवैध खनन/ओवरलोड मै सीज़ किया गया।
*सीज़ डम्फरो का विवरण*
1- *डंपर संख्या – UK07CB 1359 – चालक नदीम पुत्र इरशाद निवासी ढालीपुर थाना विकास नगर देहरादून*
2- डंपर संख्या – UK07 CB 9829, चालक- शिव चंद पुत्र नंदलाल निवासी बलिया हाल 6 नंबर पुलिया रायपुर देहरादून*
*3- डंपर संख्या- UK07 CB 9684, चालक- रामकुमार पुत्र शोभाराम निवासी अब्दुल्ला पुर बिहारीगढ़ उत्तर प्रदेश*
*4 – डंपर संख्या- UK07 CB 4003,चालक -धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माफिया माजरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार*
*5. डंपर संख्या – UK 07 CB 4458 रामपाल पुत्र सुंदर लाल निवासी भगवान दास मेडि कल कॉलेज बाला बाला*
*चेकिंग टीम/चेकिंग पॉइंट*
*1 सहस्त्रधारा क्रॉसिंग*
Ssi आशीष रावत
उपनिरीक्षक सतबीर सिंह
उप निरीक्षक तेजपाल सिंह
उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
कॉन्स्टेबल 453 प्रेम पवार
कॉन्स्टेबल 492 चैन सिंह
कॉन्स्टेबल 413 कृष्णा परिहार
कॉन्स्टेबल 611 नीरज
कॉन्स्टेबल 1648 रंजीत
कॉन्स्टेबल 1300 प्रदीप
*2 6 नंबर पुलिया*
अपर उप निरीक्षक सुबोध कुमार
कॉन्स्टेबल 746 बृजमोहन
कॉन्स्टेबल 1036 दिगपाल
कॉन्स्टेबल 1646 दिनेश राणा
कॉन्स्टेबल 1583 सुनील
*3 महाराणा प्रताप चौक*
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
हेड कॉन्स्टेबल भारत गुसाईं
कांस्टेबल 1102 करण पाल
पीएसी कर्म गण
*4 मियांवाला से बालावाला मार्ग*
उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी कांस्टेबल 1461 राजेश
कांस्टेबल 1700 राजेश
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद