
देहरादून की रायपुर पुलिस ने रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कस के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर बडी कार्यवाही की है जिसमे राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 18 वाहनों को रायपुर पुलिस ने सीज कर दिया साथ ही स्टंट करने वाले 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बित करने की रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारीयो को भेज दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कर्सों के विरूद्ध 02 टीम गठित कर अभियान चलाकर चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले दोपहिया वाहनों को चैक किया गया । पुलिस कार्यवाही में में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 18 बाइर्कर्सों के दोपहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बन करने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी इस बारे मे एसएसपी देहरादून अजय सिह का कहना है कि कीसी भी सूरत मे रेश ड्राईविंग और स्टंट कर अपनी और जनता की जान से खिलवाड किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

*सीज वाहनों का विवरण -*
(1) मोटरसाइकिल – 07
(2) Activa/Scooty – 07
(3) बुलेट मो0सा0 – 04
*पुलिस टीम :-*
1- थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना राजपुर
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी थाना रायपुर देहरादून।
3- उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता।
4- HC संजय सिंह
5- का0 जसवीर
6- का0 सुरेश रमोला
7- का0 राजेश रावत


More Stories
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में राज्य स्तरीय जलागम महोत्सव 2025-26 के भव्य आयोजन मे किया प्रतिभाग, जल संरक्षण को उत्तराखंड के सतत विकास की बताया आधारशिला !
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,