September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के बडे कारोबारी पर कि कार्यवाई,करीब सवा लाख रूपयो की अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

*रायपुर पुलिस ने शराब तस्कर के मंसूबो को ध्वस्त,कर दिया पकडा गया आरोपी कावड़ मेला के लिये गाडी मे भर कर शराब ले जा रहा था जिसके कब्जे से अंग्रजी शराब की 15 पेटी बरामद हुई है पकडी गई शराब की कीमत ,करीब 1,25,000/-₹ बताई जा रही है आरोपी से परिवहन में प्रयुक्त कार आई -10 को भी सीज़ किया गया है आरोपी,भारी बारिश की आड में मुख्य मार्ग से बचकर शराब ऋषिकेश पहुचने की फिराक मे था प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 12.7.23 की प्रातः थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून सहारनपुर चौक से शराब की एक बड़ी खेप कावड़ मेला के लिए निकलने वाली है । जिसके लिए तस्कर पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग से बचकर गली मोहल्ले के रास्ते से होकर रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए ऋषिकेश को निकलेगे । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित की गई तथा सहारनपुर चौक से रायपुर क्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस टीम को नियुक्त किया गया। साथ ही उक्त मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा वाहनआई- 10 कार को गढ़वाली कॉलोनी रायपुर.पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई। जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से विभिन्न ब्रांड की 1,25,000/-₹ कीमत की 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद हुई। शराब तस्कर वाहन चालक राकेश को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जिसे समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा है है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश ने पूछने पर बताया कि वह कुछ समय से शराब तस्करी का काम कर रहा है । वह पहले 2-3 बार शराब तस्करी कर ऋषिकेश पहले पहुंचा चुका है । आज कल कावड़ मेला की वजह से शराब की ऋषिकेश में अत्यधिक मांग बढ़ गई है । तथा शराब की दुगनी कीमत मिल रही है । इसकी के चलते आज ज्यादा मात्रा में वह शराब सहारनपुर चौक से लेकर ऋषिकेश ले कर जा रहा था। आज कल अत्यधिक बारिश हो रही है । जिसमे तस्करी करना आसान हो जाता है । उसकी रात में शराब ले जाने की योजना थी किंतु रात में बारिश नही हो रही थी इसके लिए उसने सुबह तक बारिश का इंतजार किया और जब बारिश शुरू हुई तो वो शराब लेकर चला। लेकिन उसके मंसूबो को पुलिस ने धो दिया। गिरफ्तार व्यक्ति से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं जिसमें कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभियुक्त राकेश पुत्र चिंटू निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष

*बरामदगी*

1. 12 बोतल मैंक डबल उसकी
2. 48 पव्वे मैक डवल उसकी
3. 12 बोतल इंपीरियल ब्लू
4. 24 अध्धै इंपीरियल ब्लू
5. 144 पव्वे इंपीरियल ब्लू
6. 96 पव्वै रॉयल स्टे
7. 48 पवे साल्मेट
8. 24 अध्धै 8 पी एम
9.192 पव्वै 8 पी एम
10 . वाहन आई 10 नम्बर UK07V9219

*पुलिस टीम*

टीम प्रभारी so कुन्दन राम
1. उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
2.उपनिरीक्षक राजेश असवाल
3.उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल
4. अपर उपनिरीक्षक तेजपाल
5. कॉन्स्टेबल कृष्णा
6.कॉन्स्टेबल चैन सिंह
7.कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल
8. कॉन्स्टेबल अजय
9. कॉन्स्टेबल विनोद
10. कॉन्स्टेबल बृजमोहन
11. कॉन्स्टेबल मनोज

You may have missed

Share