*मर्यादा में न रहने पर, दून पुलिस सख्त*
*ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मालदेवता व सोडा सरोली स्थिति में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंग करने वाले 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, अन्य 20 व्यक्तियों का किया चालान, वसूला 9,000/- रूपये का जुर्माना*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को *ऑपरेशन मर्यादा* के अंतर्गत पर्यटक स्थलो पर शराब पीने वालो, हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं, जिसके क्रम में आज दिनांक 17.9.23 को पर्यटक स्थल मालदेवता व सोडासरोली में *ऑपरेशन मर्यादा* के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी मे चेकिंग दौरान शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 9,000/- रूपये जुर्माना वसूला गया।
*पुलिस टीम*
1. थाना अध्यक्ष कुंदन राम
1- उपनिरीक्षक नवीन जोशी
2- उ0नि0 राजीव धारीवाल
3- हेड कांस्टेबल प्रदीप
4- हेड कांस्टेबल अखिलेश
5- कांस्टेबल प्रेम
6-कांस्टेबल दिनेश
7- महिला कांस्टेबल शोभा
More Stories
भारी बारिश की संभावना के बाद जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश किये जारी
धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गहरा दुःख प्रकट, मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की ली जानकारी
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती, दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना