*मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावना को सार्थक करती दून पुलिस*
*दुर्गम क्षेत्र क्यारा में कॉलेज के छात्र को सीने के दर्द से कराहते हुए देख बिना किसी वाहन का इंतेजार किये पहुँचाया अस्पताल*
*काफी समय से कॉलेज के गेट पर सीने के दर्द की पीड़ा को सहन कर रहा था छात्र, रायपुर पुलिस सरकारी कार्य के लिए पहुँची थी ग्राम क्यारा।*
प्राप्त जानकरी के अनुसार रायपुर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल विवेचना के कार्य से ग्राम क्यारा गए थे। कार्य समाप्त कर वापस आते समय जैसे ही पुलिस टीम भगद्वारी खाल इंटर कॉलेज के गेट पर पहुची तो इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला युवक सचिन पुत्र राकेश चंद्र निवासी ग्राम क्यारा उम्र 17 वर्ष, सीने में अचानक ऊठे तेज दर्द की पीड़ा के कारण कॉलेज के गेट के पास लेटा था तथा अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस ने पीड़ित युवक को तुरंत सीपीआर दिया तथा 108 एम्बुलेंस का इंतेजार किये बिना युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल की ओर ले जाया गया। रास्ते मे 108 एम्बुलेंस के मिलने पर उक्त युवक को तत्काल उसमे शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया गया, तथा उक्त युवक के साथ स्वयं भी अस्पताल पहुँचकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई और कहा *यह है हमारी मित्र पुलिस।*
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,