August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने निभाई देवदूत की भूमिका, सीने मे दर्द से तड़पते युवक को कॉलेज के गेट से उठाकर भेजा अस्पताल, स्थानीय लोगो ने की पुलिस के व्यवहार की तारीफ।

*मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावना को सार्थक करती दून पुलिस*

*दुर्गम क्षेत्र क्यारा में कॉलेज के छात्र को सीने के दर्द से कराहते हुए देख बिना किसी वाहन का इंतेजार किये पहुँचाया अस्पताल*

*काफी समय से कॉलेज के गेट पर सीने के दर्द की पीड़ा को सहन कर रहा था छात्र, रायपुर पुलिस सरकारी कार्य के लिए पहुँची थी ग्राम क्यारा।*

प्राप्त जानकरी के अनुसार रायपुर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल विवेचना के कार्य से ग्राम क्यारा गए थे। कार्य समाप्त कर वापस आते समय जैसे ही पुलिस टीम भगद्वारी खाल इंटर कॉलेज के गेट पर पहुची तो इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला युवक सचिन पुत्र राकेश चंद्र निवासी ग्राम क्यारा उम्र 17 वर्ष, सीने में अचानक ऊठे तेज दर्द की पीड़ा के कारण कॉलेज के गेट के पास लेटा था तथा अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस ने पीड़ित युवक को तुरंत सीपीआर दिया तथा 108 एम्बुलेंस का इंतेजार किये बिना युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल की ओर ले जाया गया। रास्ते मे 108 एम्बुलेंस के मिलने पर उक्त युवक को तत्काल उसमे शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया गया, तथा उक्त युवक के साथ स्वयं भी अस्पताल पहुँचकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की गई और कहा *यह है हमारी मित्र पुलिस।*

 

You may have missed

Share