September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, बैंक की फर्जी एनओसी से वाहन बेचने वाले गिरोह का किया खुलासा, 4 अभियुक्तों को वाहनों की फर्जी बैंक एनओसी लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज किये बरामद।

घटना का विवरणदिनांक 26.02.2023 को वादी श्री अभिषेक बिष्ट पुत्र विस्वाजित सिंह बिष्ट निवासी तनिष्का विहार सहस्त्रधारा देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15-12-2021 को अजहर पुत्र मुक्करम आजादनगर कालोनी थाना रायपुर नाम के गाडियों के डिलर से एक ACTIVA 5G UK07DJ-2082 रूपये 61,000/- में खरीदी थी । दिनांक 25.02.2023 को मेरी उक्त गाडी को रिकवरी एजेन्ट नवीन जैसवाल ने ISBT के यार्ड में खडी करवा दी। जिससे मुझे जानकारी मिली कि उक्त गाडी के पुराने मालिक ओम प्रकाश का अभी भी गाडी का लोन बैंक में बकाया चल रहा है जिसके चलते बैंक से रिकवरी में हमनें उक्त गाडी को खडा कराया है । जब मैंने जानकारी करी तो पता चला कि अजहर त्रिशक्ती सर्विस रिकवरी अजेन्सी नियर UK07 SPA सहस्त्रधआरा रोड के साथ काम करता है, जिसमें राहुल खरोला दीपक धनै काम करते है, जिस अजेन्सी का मालिक आनंद सिंह खरोला और रूपेश गौड है। इनके द्वारा वाहनों की फर्जी एनओसी बनाकर धोखाधडी की जा रही है, मेरे उक्त वाहन की फर्जी एनओसी बनाकर इन लोगों के द्वारा मेरे से पैसे हडप कर मेरे से धोखाधडी की गई है इसमें इनके साथ मेहरबान सिंह खरोला नाम का व्यक्ति भी सामिल है जोकि स्वयं को बेंक का मेनेजर बताता है इन लोगों द्वारा बेंक कि फर्जी एनओसी के माध्यम से कुटरचित एनओसी एवं दस्तावेज बनाकर धोखाधडी कि जा रही है,
वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 93/2023 धारा 420/ 467/468/471 भादवि बनाम अजहर आदि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार के सुपुर्द की गयी ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही* :-
पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व सम्बन्धित कूटरचित दस्तावेज व अन्य माल बरामदगी निर्देश जारी किये गये, जिस क्रम मे *श्री सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध* व *श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर* के मार्गदर्शन एवं * अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कलोनी* देहरादून पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री कुन्दन राम* थाना रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त गण 1-अजहर पुत्र मुकर्रम 2-राहुल खरोला S/O जसपाल सिंह 3-अभि0 दीपक धनै S/O जीत सिंह धनै 4-शाहरुख अहमद S/O नईम अहमद को को दिनांक 26.02.2023 को गिरफ्तार कर अभियुक्त अजहर के कब्जे से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके मोबाइल फोन में 15 वाहनों की फर्जी बैंक एनओसी की पीडीएफ, 35 वाहनों की फोटो और वाहन की ग्राहकों की खरीद फरोख्त की वटसप चैट, वाहनों की खरीद फरोख्त से सम्बन्धित रूपये के आदान-प्रदान गुगल पे स्लीप तथा अन्य अभियुक्त गणों से की गयी वटसप चैट पायी गयी । अभियुक्त दीपक धनै से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसमें अभियुक्त अजहर से वाहनों की लेने-देन से सम्बन्धित की गयी वटसप चैट डिलीट करना पाया गया । अन्य अभियुक्त गणों से वाहनों की खरीद फरोख्त को लेकर की गयी वटसप चैट पायी गयी । अभियुक्त राहुल खरोला से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसमें तीनों अन्य अभियुक्त गणों से वाहनों की खरीद फरोख्त को लेकर की गयी वटसप चैट पायी गयी। चारों अभियुक्त गणों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 1-एक प्रिन्टर EPSON L3110 रंग काला मय 02 अदद चार्जर केविल, 2-एक प्रिन्टर HP कम्पनी LESER JET PRO, 3-एक लैपटाप LENOVO कम्पनी रंग सिल्वर, 4-15 अन्य वाहनों से सम्बन्धित फर्जी NOC FOR LOAN/RC मय FORM-35, 5-वादी से सम्बन्धित वाहन UK07DJ-2082 की फर्जी NOC FOR LOAN/RC एक प्रति तथा 6-एक मूल आरसी (कार्ड टाईप) स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरटीओ देहरादून से अभियुक्त गणों द्वारा वादी को दी गयी स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 के ट्रांसफर हेतु बैंक की मूल फर्जी एनओसी प्राप्त की गयी । बैंक से लोन की डिटेल प्राप्त की गयी जिसमें पाया गया कि बैंक द्वारा स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 से सम्बन्धित कोई भी एनओसी जारी नही की गयी थी । वर्तमान में वाहन का लोन IDFC फर्स्ट बैंक में पूराने वाहन स्वामी ओमप्रकाश के नाम चल रहा है । स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 को रिकवरी एजेन्ट कुलदीप भारद्वाज से कब्जे पुलिस लिया गया है । अभियुक्त गणों के विरूद्ध धारा 420/467/468/471/120बी भादवि के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये ।
*पूछताछ का विवरण*

अभियुक्त 1-राहुल खरोला 2-अभि0 दीपक धनै व 2-शाहरुख अहमद के द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह तीनों लगभग 03 वर्षों से त्रिशक्ति सर्विसेस रिकवरी एजेन्सी सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून में काम कर रहे हैं जिसके मालिक आनन्द सिंह खरोला निवासी नकरौंदा डोईवाला देहरादून हैं । हमारी कम्पनी का IDFC फर्स्ट बैंक से जिन गाडियों का लोन/किस्त ग्राहक नही चुका पाते है उन गाडियो की रिकवरी करने का कान्टेक्ट है । शाहरूख अहमद का काम रिकवरी गाडियों को उठाने का है, राहुल खरोला व दीपक धनै आफिस में बैठकर दस्तावेज तैयार करते है । अजहर रिकवरी गाडियों का सेल प्रचेज का काम करता है तथा ग्राहक भी वही ढूंड कर लाता है ग्राहकों को गाडी पसन्द आने पर उनसे रूपये लेने का काम भी अजहर ही करता है जिसके बाद गाडियों के पुराने कागज व बैंक की एनओसी लेकर नये ग्राहक को आरटीओ जाकर वाहन के कागज ट्रांसफर कराने का काम भी अजहर करता है । काफी समय से यह काम करने से हम सभी को वाहन की रिकवरी से लेकर आरटीओ तक वाहन के कागजात बनाने की अच्छी जानकारी है । राहुल खरोला व दीपक धनै ने मिलकर बैंक से मिले मूल वाहनों की एनओसी की पीडीएफ बनाकर रिकवरी किये वाहनों की डिटेल भरकर फर्जी एनओसी तैयार करते आ रहे है । जिसे हम अजहर को दे देते है जो रिकवरी किये गये वाहनों को खरीदने आये नये ग्राहकों को देकर उसके साथ आरटीओ जाकर नये ग्राहकों के नाम ट्रांसफर कर नई आऱसी बना देता है । नये ग्राहकों से प्राप्त रूपयों को हम चारों आपस में बांट लेते हैं तथा वाहन का कमीशन एजेन्सी के मालिक आनन्द सिंह को दे देते हैं । हमने इसी प्रकार लगभग 80-90 वाहनों को इसी प्रकार फर्जी एनओसी बनाकर नये ग्राहकों को वाहनों की आरसी उपलब्ध करायी है । हमने माह अक्टूबर में स्कूटी सं UK07DJ-2082 के पूराने वाहन स्वामी ओमप्रकाश से बैंक किस्त जमा न करने के चलते वाहन को शाहरूख ने रिकवर किया था । अजहर ने उक्त वाहन को अभिषेक बिष्ट पुत्र विस्वाजित सिंह बिष्ट को दिखाया था तथा जिसकी फर्जी बैंक की एनओसी राहुल खरोला व दीपक धनै ने लैपटाप में तैयार की थी जिसे नये ग्राहक अभिषेक बिष्ट के नाम वाहन ट्रांसफर के लिये अजहर को दी थी जिसे अजहर ने आरटीओ में जमा करा दिया था वाहन की नई आरसी अभिषेक बिष्ट के नाम बन गयी । हमने अभिषेक बिष्ट से उख्त वाहन के 61,000/- रूपये लिये थे जिसे हम चारों ने आपस मे बांट लिया था ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- राहुल खरोला S/O जसपाल सिंह खरोला R/O मंगलम गार्डन लेन न0 नकरोधा वार्ड 99 PS डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष
2- अभि0 दीपक धनै S/O जीत सिंह धनै R/O 308 वौराडी नई टिहरी जनपद टि0ग0 हाल 62 मयूर विहार PS रायपुर जनपद देहरादून
3- शाहरुख अहमद S/O नईम अहमद R/O भगत सिंह कालोनी गली न0 14 PS रायपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
4- अजहर पुत्र मुकर्रम निवासी आजादनगर कालोनी रायपुर उम्र 23 वर्ष
*बरामद माल का विवरण*
1- एक प्रिन्टर EPSON L3110 रंग काला मय 02 अदद केविल
2- एक प्रिन्टर HP कम्पनी LESER JET PRO
3- एक मोबाइल फोन A31 सफेद रंग
4- एक लैपटाप LENOVO कम्पनी रंग सिल्वर
5- एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी ब्लू रंग
6- एक मोबाइल फोन ब्लैक रंग
7- 16 अदद NOC FOR LOAN/RC मय FORM-35
8- एक मूल आरसी (कार्ड टाईप) स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082
9- स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 की फर्जी बैंक एनओसी
10- आरटीओ से प्राप्त स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 की मूल फर्जी एनओसी
11- बैंक से प्राप्त दस्तावेज जिसमें पाया गया बैंक ने कोई एनओसी जारी नही की व बैंक में पूराना लोन जारी है ।
12- स्कूटी वा0सं0 UK07DJ-2082 ।

आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी*
1- श्री सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून
2- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
3- श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून

पुलिस टीम –
टीम प्रभारी- श्री कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
1- श्री आशीष रावत व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
2- उ0निरी0 श्री राजेश असवाल थाना रायपुर देहरादून
3- उ0निरी0 श्री नवीन जोशी थाना रायपुर देहरादून
4- उ0निरी0 श्री राजीव कुमार धारीवाल थाना रायपुर देहरादून
5- अ0उ0नि0 श्री तेजपाल सिंह
6- हे0का0 मुकेश बंगवाल
7- का0 सन्तोष कुमार
8- का0 दीपप्रकाश
9- का0 सौरभ वालिया
10- का0 अजय कुमार
11- का0 रोबिन रमोला
12- का0 धीरेन्द्र कुमार
13- का0 प्रमोद कुमार
14- का0 सन्दीप कण्डारी
15- का0 हिमांशु

You may have missed

Share