December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने नशामुक्त देवभूमि अभियान को लेकर निभाया फर्ज, 845 ग्राम अवेध चरस के साथ मुख्य पैडलर को किया गिरफ्तार,पुताई की आड़ में कर रहा था चरस की तस्करी।

राजधानी पुलिस ड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर तेजी से कदम बढा रही है इसी कडी मे आज रायपुर पुलिस ने 845 ग्राम अवेध चरस के साथ मुख्य पैडलर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है आपको बता दे का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे ड्रग्स फ्री देवभूमी की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की जिसके परिणाम स्वरूप आज पुलिस टीम ने दिनांक 24.02.2024 को सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए। जानकारी हासिल की गई। जिसके प्रणाम स्वरूप पुलिस टीम को सूचना मिली कि अधोईवाला मे एक व्यक्ति किराए पर रहता है जो दिखावे के लिए पुताई का काम करता है लेकिन चरस की तस्करी के काम में लिप्त है,जो नशे के आदि व्यक्तियों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सप्लाई कर रहा है । पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर शान्ति विहार पुलिया के पास से अभियुक्त उदय वीर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सोंपरी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल विजयनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष को 845 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

*पूछताछ का विवरण –* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पुताई का काम करता है, काम के सिलसिले में पहाडी जिले में आना जाना पड़ता है । उसके द्धारा पहाडी क्षेत्र से चरस खरीदी गयी थी जिसे उसके द्वारा नशे के आदि व्यक्तियों को छोटी-2 मात्रा में मंहगे दामों में चरस सप्लाई की जाती है । जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है ।

*नाम पता अभियुक्त*

उदय वीर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सोंपरी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल विजयनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी*

01- 845 ग्राम अवैध चरस

*पुलिस टीम*
01- थानाध्यक्ष कुन्दनराम
02- वरि0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
03- उ0नि0 दीपक गैरोला
03- कानि0 प्रमोद कुमार
04 -कानि0 रंजीत राणा

You may have missed

Share