December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी, दो महिलाओ को 4.5 किलो अवैध गांजा के साथ रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 


श्रीमान पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून महोदय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी महोदय* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय रायपुर के द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई तथा पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में दिनांक 6.3.2023 को वुडपैकर रेस्टोरेंट्स सहस्त्रधारा रोड कंडोली चौकी मयूर विहार क्षेत्र से दो महिला *1 संगीता पत्नी रोशन साहनी निवासी चौक मोहल्ला थाना कोतवाली नगर उम्र 26 वर्ष कोतवाली नगर देहरादून 2 इंदिरा देवी पत्नी शिवचरण साहनी निवासी 142/71 परमहंस कॉलोनी चौक मोहल्ला उम्र 30 वर्ष देहरादून को 4.5 किलो गांजा के गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना रायपुर पर धारा- 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग अधिनियम पंजीकृत किया गया ।*

*नाम-पता अभियुक्त*
*=============*

01- *संगीता पत्नी रोशन सहानी निवासी चक्कू मोहल्ला कोतवाली देहरादून उम्र 26 वर्ष*

02- *इंदिरा देवी पत्नी शिवचरण साहनी निवासी 142/71 परमहंस कॉलोनी चक्कू चक्खु मोहल्ला देहरादून उम्र 30 वर्ष*

*माल बरामद*
*4.5 किलो*

*पुलिस टीम*
*=======*
थाना अध्यक्ष श्री कुंदन राम
वरिष्ठ उप नि आशीष रावत
उप नि0 नवीन जोशी
उप निरीक्षक भावना
कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया
कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
कांस्टेबल संतोष
कॉन्स्टेबल अजय
कॉन्स्टेबल अजय
कॉन्स्टेबल महिला शोभा

Share