January 23, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने किया प्रोफेशनल बुकी गिरफ्तार, दो बार पहले भी जा चुका सट्टे के कारोबार मे जेल,एसएसपी की मुहीम लाई रंग अवैध कार्य करने वालो पर कार्यवाई के जारी किये गये थे आदेश।

रिपोर्ट-हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)
———————————–
*रायपुर पुलिस ने किया सट्टे का बुकी गिरफ्तार, सट्टे के 14,200/- रूपये बरामद*
*************************

वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के मार्गदर्शन व प्रशिक्षण में *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* के द्वारा समस्त हल्का प्रभारियों की मीटिंग ली गई एवं अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने है निर्देशित करते हुए टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 22.12.22 को सट्टे के बुकी *वसीम पुत्र गुलजार निवासी रक्षा विहार अधोइवाला उम्र 32 वर्ष रायपुर रोड देहरादून* को कबाड़ी मार्केट चूना भट्टा रायपुर रोड गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टे की धनराशि 14,000/- रु0 व सट्टे के दस्तावेज बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| अभियुक्त 02 बार पूर्व मे सट्टे के कारोबार में जेल जा चुका है।

*नाम पता अभियुक्त*
1- *वसीम पुत्र गुलजार निवासी रक्षा विहार अधोइवाला रायपुर रोड देहरादून उम्र 32 वर्ष*

*आपराधिक इतिहास*

*मुकदमा अपराध संख्या 96/18 धारा 13 जुआ अधिनियम*

*मुकदमा अपराध संख्या 29/22 धारा 13 जुआ अधिनियम*

*बरामदगी विवरण*
01- 14200/ रूपये
02- सट्टा दस्तावेज

*पुलिस टीम*-
01- उपनिरीक्षक रमन बिष्ट
02- का संतोष
03- का प्रमोद

You may have missed

Share