थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 01/2.03.2023 को मयूर विहार, रायपुर, बालावाला तथा मालदेवता हेतु 04 पुलिस टीमों गठन कर रवाना किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1/2-3/2023 कि रात्रि व प्रातः वारटियों के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई तथा जिनमें एक महिला सहित 05 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से 04 वारंटी एक साल से चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटी को मा0 न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
*नाम पता वारंटी -*
1 *हेमेंद्र सिंह नेगी निवासी रायपुर खादर थाना रायपुर देहरादून*
*वाद संख्या 1003/2014*
*धारा 138 एन आई एक्ट*
2 *श्रीमती मनीषा नेगी पुत्री श्री सुंदर सिंह नेगी निवासी धनारी भोपाल पानी नियर फ्लाईओवर थाना रोड उम्र 48 वर्ष*
*वाद संख्या 1506/2022*
*धारा 138 एन आई एक्ट*
3 *प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोअर तुनवाला निकट प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर*
*वाद संख्या 2221/2019*
*धारा 138 एन आई एक्ट*
4 *रविंदर सिंह नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी निवासी कंडोली थाना रायपुर उम्र 53 वर्ष*
*वाद संख्या 6163/2019*
*धारा 60 आबकारी अधिनियम*
5 *जितेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी किद्दूवाला रायपुर उम्र 35 वर्ष*
*वाद संख्या 2592/2021*
*धारा 138 एन आई एक्ट*
*पुलिस टीम*
*उप नि0 राजीव धारीवाल*
*उप निरीक्षक राकेश पुंडीर*
*उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी*
*उप नि0 राजेश असवाल*
*हेड कांस्टेबल प्रदीप*
*कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल*
*कांस्टेबल किशनपाल*
*कॉन्स्टेबल संकेश शुक्ला*
*कॉन्स्टेबल हिमांशु*
*कांस्टेबल रोबिन*
*महिला कांस्टेबल शोभा*
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !