राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार, पौड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में पैठाणी स्थित देश के एकमात्र राहू मंदिर परिसर एवं उसके आसपास के नदी तटों पर भव्य सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, मंदिर समिति एवं व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए। सफाई अभियान के दौरान 25 बैग कचरा एकत्र किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं निस्तारण केंद्र भिजवाने की व्यवस्था की। जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थायी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने तक सफाई कार्य की जिम्मेदारी जिला पंचायत को सौंपी गयी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने राहू मंदिर परिसर में फलदार पौधे का रोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने कांडई गांव में प्रस्तावित हैलीपैड हेतु चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर परिसर के निकट कूड़ा संग्रहण केंद्र हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व उपनिरीक्षक को दिये।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को मुख्य मार्ग से राहू मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि देश के एकमात्र राहू मंदिर को भारत और विश्व के धार्मिक मानचित्र पर लाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहु मंदिर के लिये सड़क, हैलीपैड, कूड़ा संग्रहण केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र सुलभ कराया जायेगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, तहसीलदार दीवान राणा, एई लोनिवि अशोक कुमार यादव, आकाश बेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष पैठाणी नरेंद्र सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद रावत, एसआई आनंद सिंह खरोला, नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश