September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लाठी डंडो के दम पर वन विभाग चौकी से अभियुक्त को छुडाने वालो को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने लकडी की अवैध तस्करी मे लिया था हिरासत मे।

दिनांक 26.06.2023 को वादी मुकदमा मलकीत सिह पुत्र कृष्णपाल सिह निवासी पीपलिया शक्ति फार्म थाना सितारगंज जिला उधमसिह नगर हाल वन रक्षक वन विभाग चौकी शहदौरा बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा शहदौरा जंगल से वन उपज लकड़ी की तस्करी करने वाले दो लोगो को मोटर साइकिल सहित रोका था जिसमे एक व्यक्ति नन्हे खान मोटर साइकिल व लकड़ी गठ्ठा छोडकर भाग गया था जबकि वन विभाग की टीम गुड्डू खान को बरामदा मोटर साइकिल व लकड़ी के गठ्ठे सहित पकडे गये गुड्डू खान को चौकी लेकर आये थे और चौकी पर भागा हुआ नन्हे खान उर्फ राज खान अपने साथ शहदौरा के पूर्व प्रधान लाल खान व उसके बेटे सोहेल खान को लेकर लाठी डण्डो से लैस होकर वन विभाग की चौकी में आकर पकडे गये गुड्डू खान को छुडाकर ले गये जिस सम्दर्भ में मलकीत उपरोक्त द्वारा थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगण 1-गुड्डू खान पुत्र अबरार खान 2-लाल खान पुत्र चांद खान 3-सोहेल खान पुत्र लाल खान ,4-राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासीगण ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर के विरुद्ध वन विभाग की चौकी में आकर वादी व उनकी टीम के साथ लाठी डण्डो से मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना तथा वन चौकी में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू खान छुडाकर ले जाना के सम्बन्ध में तहरीर लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा मे मु0FIR N0-126/2023 U/S 186/323/353/504/506 IPC बनाम गुड्डू खान आदि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 पवन जोशी के सुपुर्द की गयी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय य क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा अभियुक्त 1-गुड्डू खान उर्फ आरिफ पुत्र अबरार खान व 2-राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासीगण अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को दिनांक 30/06/2023 की सांय मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलीनगर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्य दो अभियुक्तगण 1-लाल खान व सोहेल खान के घर पर दबिश दी गयी नही मिले फरार चल रहे है उक्त अभियुक्तगण द्वारा अंतरिम जमानत हेतु मा0उच्च न्यायालय नैनीताल में स्टे हेतु अनुरोध किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
, 1-गुड्डू खान उर्फ आरिफ पुत्र अबरार खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा (उधमसिह नगर)
2-राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा (उधमसिह नगर)
आपराधिक इतिहास
अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*पुलिस टीम:-*
SO कमलेश भट्ट, उ0नि0 पवन जोशी ,अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला,हे0का0 रविकान्त शुक्ला ,का0 दीपक बिष्ट

You may have missed

Share