विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की थाना प्रेमनगर पुलिस ने गुटबाजी के चलते फायरिंग के छेत्र मे दहशत फैलाने वाले 7वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आपको याद दिला दे की दिनांक: 25-04-2025 को पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत कुशाग्र फ्लैट में छात्रों के मध्य आपसी गुटटबाजी के चलते फायरिंग की घटना घटित हुई थी। प्रकरण में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 58/25 धारा 109, 191(2), 191(3), 351(3), 352, 324(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण में प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही थी, साथ ही सर्विलांस तथा मुखबिर तत्रं की सहायता से दिनांक: 10-08-25 को ढाकूवाली रोड पुलिया कन्डोली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से अभियुक्त अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कुरलकी गांव देवबन्द, थाना देव बन्द, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी:-*
01 देशी तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*पुलिस टीम :-*
1- व0उ0नि0 आशीष रबियान, थाना प्रेमनगर
2- उ0नि0 जगमोहन सिंह
3- हे0का0 धर्मेन्द्र
4- का0 रवि शंकर
More Stories
हरिद्वार की पथरी पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को कुछ घंटो मे ही किया गिरफ्तार, आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिक को छत से फेंक कर जान से मारने का किया था प्रयास !
मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश
10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो प्रोसेडिंग विमोचन समारोह, राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री