August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्रेमनगर पुलिस ने मंहगी अवैध शराब की तस्करी का किया भंडाफोड ,उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का छात्र अवैध शराब की तस्करी मे किया गिरफ्तार,पुलिस की आंख मे धूल झोकने के लिए थार जैसी मंहगी गाडियो का करते थे स्तेमाल।

*93 बोतल हरियाणा मार्का हाई ब्राण्ड स्कौच रैड लेवल, 100 पाईपर, रॉकफोर्ड, ब्लैक एण्ड व्हाइट, वैलेन्टाइन, बाम्बे, एबस्लुयूट बोतका, के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*मुख्य सप्लायर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का छात्र थार एवं मारुती सुजूकी स्टीम कार से करता था शराब की सप्लाई* नामी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को की जा रही थी सप्लाई
*अभियुक्तों के कब्जे से थार एवं स्टीम कार बरामद*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चलाये जा रहे *नशा नही जीवन अपनाये* अभियान के तहत नशे का कारोबार व तस्करी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून* के आदेशानुसार, *क्षेत्राधिकार प्रेम नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण* में थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25-08-2023 को थार एवं मारुती सुजूकी कार सहित कार में सवार 04 अभियुक्तों को 93 बोतल हाई मार्का ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये NTPC कालोनी बिधौली से गिरफ्तार किया गया है

*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि हम लोग थाना प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित नामी शिक्षण संस्थानों में पढ रहे छात्रों को हाई मार्का ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब हरियाणा से लाकर अधिक मुनाफे में बेचते है । अभि0गणों द्वारा किन-किन नामी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी की भी जानकारी जुटाई जा रही है।साथ ही पुलिस ने चारो आरोपीयो के पुराने अपराधिक इतिहास को लेकर भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।

*नाम व पता अभि0*
01-गरवित पुत्र हरि किशन उम्र 22 वर्ष निवासी धोला कुंवा आसी जिला हिसार हरियाणा हाल पता NTPC कालोनी पौंधा थाना प्रेमनगर देहरादून
02-मोक्ष यादव पुत्र सन्दीप कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी म0न0 95 गली न0 31 सार्थक नगर पलवल कालोनी नई दिल्ली हाल पता NTPC कालोनी पौंधा थाना प्रेमनगर देहरादून
03-भूपेन्द्र पुत्र राजवीर उम्र 30 वर्ष निवासी 1195/21 प्रेमनगर थाना सिविल लाई रोहतक हरियाणा हाल हरिपुर पानी की टंकी थाना प्रेमनगर देहरादून
04-आदेश सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी 7/11 CHUR C.S रोड नजदीक ओएलडी टोई पीएचओ. एनई, वार्ड न0 6 पंजाबी कालोनी विकासनगर देहरादून
*बरामद माल*
01-वाहन थार संख्या- HR21L-0786
02-वाहन सुजूकी स्टीम कार संख्या-UA07P-2564
03-93 बोतल अंग्रेजी शराब जिनमें क्रमशः-
01-24 बोतल BALLANTINES,
02-28 बोतल RED LABEL,
03- 04 बोतल BOMBAY,
04-17 बोतल ROCKFORD,
05-08 बोतल 100 PIPERS,
06- 04 बोतल BLACK & WHITE ,
07-08 बोतल ABSOLUTCI TRON )

*पुलिस टीम*
01-उ0नि0 जगमोहन सिंह
02-उ0नि0 मिथुन कुमार-चौकी प्रभारी बिधौली
03-कानि0 नितिन कुमार
04-कानि0 जसवीर सिंह कण्डारी

You may have missed

Share