प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी विरेन्द्र गुलेरिया पुत्र श्री केसर गुलेरिया निवासी विंग नं0-7 प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी गयी कि अजय कुमार,अनिल पहलवान,संजीव गुप्ता,चन्दन व रजवी नाम के व्यक्तियों द्वारा देहरादून आकर ठाकुरपुर रोड पर एक भूमि दिखाकर रजिस्ट्री करवाकर वादी को 65 लाख रु0 में बेच दी तथा जब वादी द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा लिया जा रहा था तो उसे ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि मूल भूस्वामी द्वारा नहीं बेची गयी है और रजिस्ट्री करने वाले व्यक्तियों द्वारा नकली संजीव गुप्ता बनकर वादी के साथ धोखाधडी की गयी है।उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 284/2022 धारा 419/420/467/468/120बी भादवि बनाम अजय कुमार आदि पंजीकृत किया गया।उक्त मुकदमें के सम्बन्ध में धोखाधडी करने वाले अभियुक्त गणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु *श्री दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून* द्वारा निर्देशित किया गया,जिस पर *श्रीमती सरिता डोबाल,पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* तथा *श्री आशीष भारद्वाज,क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय* के मार्गदर्शन में *श्री प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर* के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में साक्ष्य संकलन किया गया,दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि अभि0गण घटना के पश्चात से फरार हैं तथा अपने मो0फोन भी बन्द किये हुये हैं।जिस पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना से ज्ञात अभियुक्तों के आधार कार्ड नं0 व पैन कार्ड नं0 से अभियुक्तों के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के प्रयास किये गये।दिनांक 12-03-2022 को पुलिस टीम को फरार अभियुक्तों मे से अभियुक्त अजय कुमार के सोनीपत हरियाणा क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई,जिस पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस टीम को दिल्ली,सोनीपत हरियाणा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-03-2023 को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस,मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त अजय कुमार चहल को बडोता फ्लाई ओवर सोनीपत गोहाना सडक मार्ग से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
अजय कुमार चहल पुत्र श्री चन्दर चहल निवासी ग्रा0 व पो0 जौली थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा,उम्र 29 वर्ष।
*पुलिस टीम*
व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर
उ0नि0 सन्दीप कुमार
कानि0 नरेन्द्र (SOG ) देहरादून
कानि0 किरण (SOG) देहरादून
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात