September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी के बबाल पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही,बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार,विडियो फुटेज के आधार पर चल रही आरोपीयो की शिनाख्ती कार्यवाई, पुलिस जल्द पहुचेगी हर आरोपी के गिरेबान तक,एसएसपी नैनीताल।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार ) नैनीताल

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में *01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत* किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है।
*CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी* की गई है।
*वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।*
अति आवश्यक सामग्री की *आपूर्ति* सामान्य चल रही है।
थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, *थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।*
*अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित* की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

You may have missed

Share