रिपोर्ट =हिमांशु गौड
(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर ने अवैध स्मैक के दो शातिर किस्म के तस्करो को हिरासत मे लिया है ये दोनो तस्कर काफी लम्बे समय से इस नशे के कारोबार मे लगे हुए थे कल शाम का वक्त इनके लिए मुफीद साबित नही हुआ और पुलिस के हत्थे चढ गये जनके पास से पुलिसने कुल 11,30 ग्रामअवैध स्मैक बरामद की ये पूछताछ मे दोनो तस्करो ने बताया की ये लोग पड़ोसी प्रदेश से काफी कम रेट मे खरीद कर स्कूल कालेज मे पढने वाले बच्चो को मुहमांगे दामो पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे पकडी गई पकडी गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है फिलहाल पुलिस पकडे गये आरोपियो के पूर्व मे किये गये अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है
*नाम पता अभियुक्त
(1) असलम पुत्र इस्लाम निवासी बद्दी मोहल्ला डाकपत्थर थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
2. नदीम पुत्र नसीम निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
*बरामद माल*
अभियुक्त असलम से 5.50ग्राम
अभियुक्त नदीम से 5.80 ग्राम *कुल 11.30 ग्राम अवैध स्मैक*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. *si अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर विकासनगर
2.काo 1296 सोनू राम
3.का० 793 संदीप
4. कां0 524 रविंद्र सिंह
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात