September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमी अभियान मे पुलिस ने कि कार्यवाई, विकासनगर पुलिस ने अवैध स्मेक के साथ दो तस्कर किये गिरफ़्तार, स्कूल कालेज के बच्चो को करते थे सप्लाई

रिपोर्ट =हिमांशु गौड

(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर ने अवैध स्मैक के दो शातिर किस्म के तस्करो को हिरासत मे लिया है ये दोनो तस्कर काफी लम्बे समय से इस नशे के कारोबार मे लगे हुए थे कल शाम का वक्त इनके लिए मुफीद साबित नही हुआ और पुलिस के हत्थे चढ गये जनके पास से पुलिसने कुल 11,30 ग्रामअवैध स्मैक बरामद की ये पूछताछ मे दोनो तस्करो ने बताया की ये लोग पड़ोसी प्रदेश से काफी कम रेट मे खरीद कर स्कूल कालेज मे पढने वाले बच्चो को मुहमांगे दामो पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे पकडी गई पकडी गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है फिलहाल पुलिस पकडे गये आरोपियो के पूर्व मे किये गये अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है

*नाम पता अभियुक्त

(1) असलम पुत्र इस्लाम निवासी बद्दी मोहल्ला डाकपत्थर थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2. नदीम पुत्र नसीम निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष

*बरामद माल*
अभियुक्त असलम से 5.50ग्राम
अभियुक्त नदीम से 5.80 ग्राम *कुल 11.30 ग्राम अवैध स्मैक*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. *si अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर विकासनगर
2.काo 1296 सोनू राम
3.का० 793 संदीप
4. कां0 524 रविंद्र सिंह

You may have missed

Share