आज दिनांक 20.12.2022 को रायवाला क्षेत्र में चीता में नियुक्त कर्म0गणों को सूचना मिली कि सत्यनारायण मन्दिर के पास दो व्यक्ति आपसी बात को लेकर विवाद कर रहे हैं जिस कारण आसपास शांति भंग हो रही है । इस सूचना पर चीता रायवाला द्वारा सूचना से थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों आपस में गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे । आपस में विवाद करने वाले व्यक्तियों को चीता मोबाइल द्वारा थाने लाया गया। नाम/पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम 1-सुनील कुमार राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला दे0दून 2- दीवान सिंह भण्डारी पुत्र आनन्द सिंह भण्डारी निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला दे0दून बताया आपसी विवाद को लेकर आस पास के लोगों द्वारा शांति भंग की शिकायत के कारण उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिससे आज समय से माननीय न्यायालय उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता*
=================
1-सुनील कुमार राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-36 वर्ष
2- दीवान सिंह भण्डारी पुत्र आनन्द सिंह भण्डारी निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून वर्ष-40 वर्ष
More Stories
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा