
आज दिनांक 20.12.2022 को रायवाला क्षेत्र में चीता में नियुक्त कर्म0गणों को सूचना मिली कि सत्यनारायण मन्दिर के पास दो व्यक्ति आपसी बात को लेकर विवाद कर रहे हैं जिस कारण आसपास शांति भंग हो रही है । इस सूचना पर चीता रायवाला द्वारा सूचना से थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों आपस में गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे । आपस में विवाद करने वाले व्यक्तियों को चीता मोबाइल द्वारा थाने लाया गया। नाम/पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम 1-सुनील कुमार राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला दे0दून 2- दीवान सिंह भण्डारी पुत्र आनन्द सिंह भण्डारी निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला दे0दून बताया आपसी विवाद को लेकर आस पास के लोगों द्वारा शांति भंग की शिकायत के कारण उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिससे आज समय से माननीय न्यायालय उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता*
=================
1-सुनील कुमार राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-36 वर्ष
2- दीवान सिंह भण्डारी पुत्र आनन्द सिंह भण्डारी निवासी होशियारी मन्दिर के पास प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून वर्ष-40 वर्ष

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन