August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना राजपुर पुलिस ने ढूंढ निकाली भूसे के ढेर से सुई,पूर्व मालिक के घर चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार, जिस मालिक की गाडी चलाता था उसी के घर की खिडकी तोडकर उडा दिया था करीब 10लाख का माल,पुलिस ने चोरी के सामान सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

दिनाँक 27-11-2023 को वादी श्री आशुतोष जोशी निवासी बी-6/203 पैसेफिक गोल्फ स्टेट, थाना राजपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 26-11-2023 को दोपहर के समय वह अपनी पत्नी एव पुत्र के साथ दवा लेने के लिये बाहर गये थे, जब वापस आये तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साफ्ट की खिडकी को तोडकर घर के अन्दर से जेवरात तथा नगदी (डालर) चोरी कर लिये हैं। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0सं0- 319/2023 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज आई टी पार्क धनीराम पुरोहित ने पूर्व मे चोरी के अपराध में जेल गये अभियुक्तो का सत्यापन करते हुए उनकी अध्यतन स्थिती की जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास के कुल 20 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए पूर्व में वादी के घर पर काम करने वाले कर्मचारियो का सत्यापन किया गया। सीसीटीवी के अवलोकन से एक व्यक्ति के कमरे के अन्दर आने तथा घटना के बाद जाने का फुटेज प्राप्त हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29-11-2023 को मुखबिर की सूचना पर ओरचिड पार्क जाने वाले रास्ते से घटना में संलिप्त अभियुक्त सन्तोष थापा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दिनांक 26-11-2023 को वादी के घर से चोरी किये गये जेवरात व नगदी (डालर) बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह 05-06 महीने पहले पैसेफिक गोल्फ स्टेट में आशुतोष जोशी के यहां ड्राईवर का काम करता था तथा कुछ समय पूर्व ही उसके द्वारा वहा से काम छोड दिया गया था। दिनांक 26-11-23 को अभियुक्त किसी काम से पैसेफिक गोल्फ स्टेट में गया था, तभी उसके द्वारा वादी को अपने परिवार के साथ घर से बाहर जाते हुए देखा, जिस पर उसके द्वारा आशुतोष जोशी के घर जाकर साफ्ट की खिड़की को पेचकस से तोड़कर उनके घर से सोने तथा चाँदी की ज्वैलरी व नगदी (डालर) चोरी कर लिये। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

सन्तोष थापा पुत्र स्व0 रामबहादुर थापा निवासी वीर गब्बर सिंह बस्ती, थाना राजपुर, देहरादून,उम्र 34 वर्ष

*बरामद माल का विवरण:-*

1- 06 अंगुठी पीली धातु,
2- 03 मंगल सूत्र पीली धातु,
3- 06 पेन्डल पीली धातु,
4- 10 जोडी टाँप्स पीली धातु,
5- 01 पौछी पीली धातु,
6- 02 नथ पीली धातु,
7- 01 मटर माला पीली धातु,
8- 01 माँग टीका पीली धातु,
9- 01 सिक्का पीली धातु,
10- 08 टाँप्स अलग अलग (सिगल) पीली धातु,
11- 01 कडा पीली धातु,
12- 01 अगूठी सफेद धातु
13- 01 जोडी टाँप्स सफेद धातु,
14 01 जैन सफेद धातु
15- 35 डालर यूएसए
16- 06 दीरम

*पुलिस टीम -*
1- उ0नि0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी आई0टी0 पार्क
2- उ0नि0 वलवीर सिह रावत
3- हे0 कानि0 द्वारिका प्रसाद
4- हे0 कानि0 सन्तोष
5- का0 विशाल धीमान
6- का0 किरण कुमार (एसओजी)

You may have missed

Share