December 27, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना भगवानपुर पुलिस ने दुकान मे नकबजनी करने वाले अभियुक्तो को वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार, दुकान से चोरी किया गया माल बरामद कर चोरो को भेजा जेल।

आपको बता दे कि दिनांक 23-12-23 को वादी वगताराम पुत्र परताराम निवासी रुडकी ने थान भगवानपुर पर तहरीर दी कि उसकी दुकान वि0के0 ट्रैडिग हार्डवेयर स्थित रायपुर से चोरो द्वारा रात मे ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सामान चोरी कर ले गये । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 881/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतू गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतू सुरागरसी पतारसी की गई तथा मुखविर मामूर किये गये।

दिनांक 24-12-23 को मुखविर की सूचना पर रायपुर एक्ससाइड कम्पनी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर हाईवे के किनारे गन्ने के खेत से अभियुक्त शाहरुख आदि को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

अभियुक्तों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बरामद की गई। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*बरामद सामान-*

01-04 एसएस वाल्व बड़े
02- 11 एसएस वाल्व छोटे,
03-08 सोलेनाइड वाल्व
04- 05 स्टीम वाल्व
05-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हौंडा न0 UK17V2289

*नाम पता अभियुक्त-*
1-शाहरुख पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर
2-तालिब पुत्र समीम नि0 सिसौना थाना भगवानपुर
3-रहमान पुत्र इमरान नि0 सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4-शाहरुख पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर

पुलिस टीम
1.उ0नि0 संजय पुनिया
2.है0का0 325 गीतम
3.का0 117 प्यारेलाल जोशी
4.का0 113 अमित रावत

You may have missed

Share