
आपको बता दे कि दिनांक 23-12-23 को वादी वगताराम पुत्र परताराम निवासी रुडकी ने थान भगवानपुर पर तहरीर दी कि उसकी दुकान वि0के0 ट्रैडिग हार्डवेयर स्थित रायपुर से चोरो द्वारा रात मे ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सामान चोरी कर ले गये । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 881/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतू गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतू सुरागरसी पतारसी की गई तथा मुखविर मामूर किये गये।
दिनांक 24-12-23 को मुखविर की सूचना पर रायपुर एक्ससाइड कम्पनी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर हाईवे के किनारे गन्ने के खेत से अभियुक्त शाहरुख आदि को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
अभियुक्तों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बरामद की गई। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*बरामद सामान-*
01-04 एसएस वाल्व बड़े
02- 11 एसएस वाल्व छोटे,
03-08 सोलेनाइड वाल्व
04- 05 स्टीम वाल्व
05-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हौंडा न0 UK17V2289
*नाम पता अभियुक्त-*
1-शाहरुख पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर
2-तालिब पुत्र समीम नि0 सिसौना थाना भगवानपुर
3-रहमान पुत्र इमरान नि0 सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4-शाहरुख पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर
पुलिस टीम
1.उ0नि0 संजय पुनिया
2.है0का0 325 गीतम
3.का0 117 प्यारेलाल जोशी
4.का0 113 अमित रावत

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन