September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मोबाइल झपटमार छीने हुए मोबाइल के साथ दो दो नम्बरो वाली मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने तलाशी मे दो तमंचे भी किये बरामद, चोरी की गई स्कूटी भी हुई बरामद।

*मोबाईल स्नेचिंग की घटना में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर में फर्जी नंबर प्लेट प्रयोग करने पर धारा-34/ 420 आईपीसी व 02 अवैध तमंचे बरामद होने पर 4/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत।*
*घटना का विवरण-* दिनांक 05/02/23 को वादिनी श्रीमती निशा थापा पत्नी गोपाल थापा पता चंद्रबनी, सेवला कलां, थाना पटेलनगर देहरादून ने थाने पर आकर एक तहरीर दाखिल की कि दिनांक 5 फरवरी 2023 को रात्रि 8:30 पर वह मोहब्बेवाला से सुभाष नगर की ओर पैदल- पैदल जा रही थी तो सुभाष नगर चौक के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे आये तथा उनके द्वारा उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा उन दो लड़कों ने उसके पास से एमआई कंपनी के एमआई मैक्स मोबाइल छीन कर भाग गए। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 17/23 धारा-356/ 379/IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरविंद पवार के सुपुर्द की गई।
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन द्वारा एक टीम का गठन कर क्षेत्र में मामूर किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो वेलमेड अस्पताल मे सीसीटीवी फुटेज मे एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सन्दिग्ध प्रतीत हुई। संदिग्ध बाइक की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तो मुखबिर द्वारा गठित टीम को सूचना दी कि उक्त संधिक्त मोटरसाइकिल सवार, जिन्होंने कल महिला से मोबाइल लूट की घटना की है, वह उसी मोटरसाइकिल से चांचक पुल की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा उप निरीक्षक अमरीश रावत के नेतृत्व में चीता कर्मचारी गणों की मदद से चांचक पुल के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को घेर घोट कर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल सवार चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम फिरोज पुत्र काबुल हसन निवासी बड़ा भारूवाला देहरादून बताया तथा जामा तलाशी लेने पर उसके द्वारा पहने लोअर की दाहिनी जेब से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा बाई जेब से दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा दाहिनी जेब से एक मोबाइल काले रंग का, जिस पर एमआई लिखा था बरामद हुआ। इस मोबाइल के संबंध में पूछने पर फिरोज ने बताया कि यह वही मोबाइल है जो उन लोगों ने कल सुभाष नगर के पास एक महिला से छीना था। मोबाइल के आईएमइआई नंबर का मिलान किया गया तो यह वही मोबाइल था जो महिला द्वारा अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया था, दूसरे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समीर पुत्र यूसुफ सलमानी निवासी बड़ा भारूवाला ग्राउंड देहरादून बताया। इसकी जामा तलाशी लेने पर पहनी जींस के दाहिने से एक अदद तमंचा, जो पूरे लोहे का बना है, बरामद हुआ। मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो मोटरसाइकिल नीले कलर की सुपर स्प्लेंडर है, जिसके आगे नंबर प्लेट पर नंबरuk07DS 8832 अंकित है जबकि पीछेjk0D7031 अंकित है तथा मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर MBLJAW173LGc20280 अंकित था। ई चालान एप से गाड़ी को सर्च किया तो गाड़ी का नंबर uk07DS 8832 होना पाया गया जो आगे की नंबर प्लेट से मेल खा रहा था और मोटरसाइकिल इम्तियाज अली निवासी बड़ा भारूवाला क्लेमेंट टाउन के नाम पर दर्ज होना पाया गया। अलग-अलग नंबर प्लेट लगाने के संबंध में फिरोज को पूछा तो फिरोज ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैं अपने दोस्त से मांग कर लाया हूं और मोबाइल छीनने की घटना में गाड़ी नंबर ना आ जाए इसलिए हमने पीछे डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाई है, ताकि गाड़ी की पहचान ना हो पाए। अभियुक्त गणों से चोरी के मोबाइल, बरामद की गयी मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगवा कर चलाने व दोनों व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर घटना कारित करने पर धारा 34/411/420 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई और दोनों अभियुक्तों को हिरासत पुलिस लिया गया तथा दोनों अभि0 गणों से अलग-अलग नाजायज तमंचे बरामद होने पर दोनों पर अलग-अलग मु.अ.स 18/23 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम , मु.अ.स 19/23 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1-फिरोज पुत्र काबुल हसम निवासी बड़ा भारूवाला थाना क्लिमेंटाउन जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष
2-समीर पुत्र मोहम्मद यूसुफ सलमानी पता बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून

*पूछताछ का विवरण-* दोनों अभियुक्त गणों से थाने पर पूछताछ की गई तो अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा माह दिसंबर 2022 को मुस्कान होटल हरिद्वार बायपास रोड से एक स्कूटी चुराई थी, जो उन्होंने कहीं छुपा रखी है और बरामद करा सकते हैं। अभि0 गणों की निशानदेही पर एक बिना नंबर प्लेट वाली होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई, जिसका चेसिस नंबर ME4JF918LMW083388 था। चेचिस नंबर से ई- चालान एप चेक किया गया तो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07FW6675 होना और वाहन नाजिम के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है। उक्त स्कूटी के संबंध में थाना पटेल नगर से संपर्क किया गया तो थाना पटेल नगर पर उक्त स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट मु.अ.स.-787/22 धारा 379 आईपीसी में दर्ज है। चोरी की स्कूटी ब बरामदगी के संबंध में थाना पटेल नगर को मौके से बताया गया।

**बरामदगी का विवरण*

01 अदद मोबाइल एम0आई0 चोरी का संबंधित मु.अ.स.17/23 धारा 356/379/411 आईपीसी
2- फर्जी नंबर प्लेट
3-घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
4-थाना पटेल नगर क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी

*पुलिस टीम :-*

1- श्री कुलवंत सिंह, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन
2- व0उ0नि0 राकेश पवार, थाना क्लेमेनटाउन
3- उ0नि0 अमरीश सिंह
4- कानि0 अजय
5- कांस्टेबल किरण (एसओजी देहरादून)

You may have missed

Share