
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन / ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर * के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा स्वयं के नेतृत्व में थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत 02 पुलिस टीम गठित की गई एवं दिनांक 10.02.2023 चौकी मालदेवता व बालावाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर 03 बड़े डम्फरो व 01 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन/ओवरलोड मै सीज़ किया गया।
*सीज़ डम्फरो व ट्रैक्टर ट्राली का विवरण*
1- डम्फर संख्या – UK10ca0080 चालक राज कुमार s/o दौलत राम निवासी ग्राम दूधवाला थाना गढ़ी कैंट देहरादून
2- डंपर संख्या – UK07cc 1126 चालक सूरत सिंह s/o बलबीर सिंह निवासी ग्राम द्वारा समोली थाना रायपुर देहरादून
3- डंपर संख्या -UK07cc 0894 चालक नरेश s/o अमर सिंह निवासी केसरवाला थाना रायपुर देहरादून
4- बिना नंबर ट्रैक्टर
चालक आजाद पुत्र तासीन निवासी बुड्ढाहेडी थाना पथरी जिला हरिद्वार

*चेकिंग टीम/चेकिंग पॉइंट*
*स्थान मालदेवता*
1.उप निरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता
2. हेड कॉन्स्टेबल 302 प्रदीप सिंह
3. कांस्टेबल 1102 करण पाल
*स्थान बालावाला*
1. Si राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बालावाला
2. कांस्टेबल किशन पाल

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !