September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार पुलिस ने किया होटल देववाणी में हुई चोरी का खुलासा।

कोटद्वार। तमिलनाडु के टप्पेबाज को कोटद्वार कोतवाली पुलिस पुलिस ने करीब पांच लाख के 26 मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार किया है। दिल्ली निवासी उपेन्द्र कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी पत्नी का पर्स जिसमे पैंतालिस हजार रुपए की नगदी,, एक सोने की चैन लगभग 18 ग्राम, एचडीएफसी व एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड, फ्लेट की चाबी, मोबाइल फोन वीवो देववाणी होटल के कमरे से चोरी कर लिए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण, मनीभूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा उड़ई, थाना आमूर जिला बेल्लूर तमिलनाडु निवासी अभियुक्त गोपाल पेरूमल को मय माल मशरूका के साथ कौडिया पुलिस चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन हेतु पांच हजार का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, दीपक कुमार व पवनीश कवि शामिल हैं।

You may have missed

Share