देहरादून के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पिछले काफी समय से पटेलनगर क्षेत्र मे नशे की सप्लाई की जानकारी मिल रही थी जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 14-03-2023 को 01 नफर अभियुक्त सरवर आलम पुत्र अतीक निवासी ग्राम बडी महेश्वरी कला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को आर्मी ग्राउण्ड के पास पटेलनगर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त एक सातिर किस्म का अपराधी है जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-127/2023 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*=========================*
1- सरवर आलम पुत्र अतीक निवासी ग्राम बडी महेश्वरी कला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
*=========================*
1-अवैध स्मैक-10.50 ग्राम ।
*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*
*=========================*
1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- श्री भाष्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद देहरादून ।
*पुलिस टीम*
*=========================*
1- उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

More Stories
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य