देहरादून के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पिछले काफी समय से पटेलनगर क्षेत्र मे नशे की सप्लाई की जानकारी मिल रही थी जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 14-03-2023 को 01 नफर अभियुक्त सरवर आलम पुत्र अतीक निवासी ग्राम बडी महेश्वरी कला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को आर्मी ग्राउण्ड के पास पटेलनगर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त एक सातिर किस्म का अपराधी है जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-127/2023 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*=========================*
1- सरवर आलम पुत्र अतीक निवासी ग्राम बडी महेश्वरी कला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
*=========================*
1-अवैध स्मैक-10.50 ग्राम ।
*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*
*=========================*
1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- श्री भाष्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद देहरादून ।
*पुलिस टीम*
*=========================*
1- उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात