August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमी की तरफ पुलिस के बढते कदम ,चादँ निकला चरस का कारोबारी, सवा लाख की अवैध चरस के साथ गिरफ़्तार,

 

रिपोर्ट =हिमांशु गौड सेलाकुई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देवभूमी को 2025 तक नशामुक्त करने का संकल्प लिया है धामी की इस परिकल्पना को साकार करने का जिम्मा खुद सुबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक चुनौती के रूप मे स्वीकार किया था जिसके चलते पूर्व मे ही राज्य भर मे अवैध नशे के सौदागरो को चेतावनी दे दी गई थी लेकिन अभी भी कुछ लोग पुलिस की इस चुनौती का मखौल उडाने से बाज नही आ रहे है और पुलिस को गाहे बगाहे चुनौती देते रहते है लेकिन उत्तराखंड की पुलिस की तेज निगाह उन्हे दबोचने से नही चूकती ताजा मामला थाना सहसपुर मे सामने आया जब पुलिस ने एक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त को एक किलो 215 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक * जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में * थानाध्यक्ष सहसपुर * द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 30.11. 2022 को धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से * अभियुक्त * को 1 किलो 215 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया थाना इंचार्ज सहसपुर गिरीश नेगी के मुताबिक पकडी गई चरस की इस खेप की कीमत करीब सवा लाख रूपये के लगभग बताई गई है अभियुक्त के विरुद्धअन्तर्गतधारा8/20एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल के लिए रवाना कर दिया गया।

*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त चांद पुत्र मुस्तकीम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त चांद – 1 किलो 215 ग्राम अवैध चरस

.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाल
2 – कॉन्स्टेबल नीरज कॉन्स्टेबल भारत वीर

नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

You may have missed

Share