December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दून अस्पताल के बाहर गोलीबारी करने वाले सोहेल और शानू को पुलिस ने बनाया तैमूरलंग, देर रात पुलिस पर फायर कर फरार होने की कर रहे थे कोशिश, पुलिस की जवाबी गोलीबारी मे दो को लगी गोली एक हुआ फरार !

 

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दून अस्पताल के बाहर गोली चलाने वाले बदमाशों की लालतप्पड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया लेकिन अँधेरे के लाभ उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में देर रात तक पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही थी। देर रात एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। आधी रात को ही देहरादून जिले में शहर और देहात सभी क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली देहरादून में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज है। बुधवार देर रात लाल तप्पड़ क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों के होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने तत्काल सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। एसएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि लालतप्पड़ क्षेत्र में बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशों ने बैरियर पर रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने के साथ ही जवाबी फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना पर अन्य नजदीकी कोतवाली व थानों की पुलिस की अलर्ट मोड पर आ गई।पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए पहले सीएचसी डोईवाला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दोनों बदमाशों को जौलीग्रांट अस्पताल ले गई। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) निवासी ईसी रोड करनपुर देहरादून और शानू (23) निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून के रूप में हुई है। बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

बदमाशों के पैरों में आर-पार हो गई गोली
पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। सीएचसी डोईवाला के चिकित्सकों ने बताया कि सोनू के घुटने में गोली आर-पार हुई है। जबकि सोहेल के पैर के निचले हिस्से में गोली आर-पार हुई है। पैरों में छर्रे फंसे होने की आशंका व आंतरिक चोटों को देखते हुए दोनों घायल बदमाशों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।आपको याद होगा की दीपावली से एक दिन पहले दून अस्पताल के बाहर उत्तरकाशी के रहने वाले दिशांत सिंह राणा पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई थी। गोली दिशांत के पेट में लगी थी। जांच में पता चला था कि दिशांत का दून के रहने वाले एक युवक से उधारी के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने रोहन आर्य और विशाल तोमर नाम के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

You may have missed

Share