September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि अभियान मे पुलिस को मिली सफलता, 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,

*1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*
=======================

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा *चौकी खुडबुड़ा क्षेत्र* अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान तिलक रोड नियर बिंदाल पुल चौकी खुडबुड़ा कोतवाली नगर पर अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र गजे सिंह निवासी सिंघनीवाला चकमनसा थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को *1किलो 300 ग्राम अवैध गांजा* के साथ गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त उपरोक्त के *विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 8/20/60 NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया!

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह सस्ते दामों में गांजा खरीद कर लाते हैं तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़कों व मजदूरों इत्यादि को ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा खासा लाभ अर्जित करता है!

*गिरफ्तार अभियुक्त*
====================
1- *सोनू कुमार पुत्र गजे सिंह निवासी सिंघनीवाला चकमनसा थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष*

*बरामदगी*

*1/ 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा*
*2/ घटना में प्रयुक्त मो0सा0 प्लैटिना Uk07BL6236*

*पुलिस टीम*

1 SI जैनेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी खुडबुड़ा
2 का0 1600 संतोष कुमार
3 hc 268 सचिन
4 का0 1522 लक्ष्मण

You may have missed

Share