January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस ने किया खुलासा, 02 विधि विवादित किशोरों के कब्जे से रायपुर क्षेत्र से चोरी स्कूटी व पटेलनगर क्षेत्र से चोरी वाहन मारूती ईको वैन को किया बरामद ।

घटना का विवरण-

दिनाक 15.06.2023 को वादी श्री भरत सिंह पुत्र श्री इन्दर सिंह निवासी ग्राम बौठा मालदेवता रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15.06.2023 की सुबह समय 07.30 बजे उनके घर धन्तू का सेरा मालदेवता के पास खडी उनकी स्कूटी सं0 UK07AU-4389 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है, उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 250/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अ0उ0न0 सुरेश स्नेही को दी गयी ।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा चोरी के अनावरण हेतु 02 पुलिस टीमें गठित की गयी ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः*

गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्धारा घटनास्थल के आस-पास लगभग 16 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी । गठित दोनों पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये कड़ी मेहनत के पश्चात दिनांक 15.04.2023 को ही मालदेवता क्षेत्र से 02 विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया । जिनके कब्जे से थाना रायपुर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 250/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित स्कूटी एक्टिवा सं0 UKO7-AU4389 सफेद रंग बरामद की गयी जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 15.04.2023 की प्रात: 04.00 एक अन्य वाहन ईको वैन सं0 UK7BM-6344 को चोरी करना बताया गया जिसके बारे में थाना पटेलनगर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर मु0अ0सं0 304/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है । दोनों विधि विवादित किशोरों की निशानदेही पर मालदेवता जंगल से उनके द्वारा छुपायी मारूती ईको वैन को भी बरामद किया गया । दोनों विधि विवादित किशोरों को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*पूछताछ का विवरण*– दोनों विधि विवादित किशोरों द्वारा बताया गया कि वह दोनों आपस में गहरे दोस्त है दिनांक 14/15.06.2023 को पटेलनगर में रह रहे किशोर ने अपने पडोस में रह रहे व्यक्ति के वाहन मारूती वैन को पार्क में खडा पाया जिसके अन्दर वाहन की चाबी लगी हुई थी जिस पर पटेलनगर में रह रहे किशोर ने अपने अन्य दोस्त को रात में वाहन चोरी के बारे में बताकर शिमला बाईपास से अपने घर पटेलनगर बुलाया और वाहन का शीशा तोड वाहन की चाबी से गाडी स्टार्ट कर एक किशोर गाडी को छुपाने के लिए पहले दुधली वाहन को ले गया व उसके पीछे-2 दूसरा किशोर अपनी मोटर साईकिल को ले गया दुधली में छुपाने की जगह न मिलने पर वाहन को लेकर मालदेवता आये जहाँ जंगल में वाहन को छुपाकर जाने लगे तो दूसरी किशोर की मोटर साईकिल का तेल समाप्त हो गया जिस पर दोनों किशोरों ने मिलकर मालदेवता से एक स्कूटी चुराई । दोनों किशोरों द्वारा बताया कि उनके घर वाले उन्हे कार चलाने नही देते है इसलिए उन्होने पडोसी के वाहन को चुराकर छुपाने की योजना बनायी तथा बीच-2 में वाहन चलाने के लिए मालदेवता से वाहन को ले जाने की योजना थी ।

*बरामदगी का विवरणः* –

थाना रायपुर से चोरी वाहन का विवरण
1-वा0सं0 UKO7-AU4389 स्कूटी एक्टिवा

थाना पटेलनगर से चोरी वाहन का विवरण
1-वा0सं0 UK7BM-6344 मारूती इको वैन

*पुलिस टीम*

1- थानाध्यक्ष कुंदन राम
2- व0उ0नि0 नवीन जोशी
3 अ0उ0नि0 सुरेश स्नेही
4 हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश
5-हेड कांस्टेबल प्रदीप
6- का0 सौरभ वालिया
7 – का0 शाहिद जमाल

You may have missed

Share