थाना डालनवाला की चौकी आराघर पुलिस ने वाहन चोरी की शिकायत के बाद वाहन चैकिंग के दौरान एक चोरी की स्कूटी के साथ दो चोरो को गिरफ्तार किया जिनकी तलाशी लेने के दौरान एक 32बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया है पकडी कई स्कूटी इन दोनो चोरो ने भारत भूषण पंडित पुत्र श्री देवेन्द्र पंडित निवासी- काठ बंगला बस्ती, भाग 2, राजपुर रोड, जनपद देहरादून से चोरी की थी जिस बाबत वादी की तरफ से स्कूटी सं0- UK07FG-0152 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ था। पुलिस की माने तो पकडे गये अभियुक्तो ने तमंचे के दम पर कीसी बडी घटना को अंजाम देकर भागने के लिए इस स्कूटी को चोरी किया था ,
*नाम व पता अभियुक्तगण*
1- मोहित कुमार पुत्र बबलू कुमार निवासी- झिल्ला, थाना- स्योहार, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह निवासी- ग्राम- महमूदपुर, थाना- स्योहारा, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
*बरामद माल-*
1- वाहन स्कूटी सं0- UK07FG-0152 एक्टिवा 125 रंग सिल्वर
2- एक अवैध देशी तमंचा .32 बोर
*अपराध का तरीका-*
अभियुक्तगण टैंट हाउस में दिहाड़ी-मजदूरी का काम करने के बहाने आते हैं व आस-पास के क्षेत्र में मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
*पुलिस टीम –*
1- उ0नि0 पंकज महिपाल चौकी प्रभारी आराघर
2- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह
3- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह
4- का0 644 ना0पु0 सुनील कुमार
5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात