August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गोकशी करने वालों पर चला पुलिस का डंडा,एक जिन्दा गौवंश बरामद,एक अभियुक्त आया गिरफ्त में,सेन्ट्रो कार मे ठूंस कर कत्ल के इरादे से ले जा रहा था गोवंश को।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

दिनांक 11/12/2023 की रात्रि को दौराने चैकिंग सूचना मिली की बहादराबाद रोड पर एक सेंट्रो कार में कुछ व्यक्ति एक जिंदा गाय ले जा रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बहादराबाद रोड पर घेराबंदी की गई,दौराने घेराबंदी उपरोक्त कार को रोकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त कार नहीं रुकी तथा इब्राहिमपुर की ओर तेज गति से निकल गई, इब्राहिमपुर गांव में जाकर एक घेर में रोकी गयी।

पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी का पीछा करते हुए इब्राहिमपुर में गाड़ी को घेर लिया।

गाड़ी से एक व्यक्ति भाग निकला तथा एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेर घोट कर मौके पर ही पकड लिया गया, कार की चैकिंग की गई तो कार के अंदर से एक जिंदा गाय बरामद हुई।

उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर पशु कुरुरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्त का नाम*
1-नवाब पुत्री यासीन निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के कब्जे से एक जिंदा गाय व एक सेंट्रो कार बरामद होना।

*पुलिस टीम*
1-अ.उ.नि.नवीन बिज्लवान
2-कां 642 विरेन्द्र पंवार
3-कां 900 बलदेव
4-कां 715 जितेन्द्र

You may have missed

Share