August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस ने युवती से छेड़-छाड़ के दो आरोपियो को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, नोएडा से कोटद्वार आते हुए कार चालक और उसके साथी ने युवती से की थी छेड़खानी !

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार, पौड़ी। कोटद्वार निवासी एक युवती पूजा (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि 22 अगस्त की रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (संख्या यूपी 14 एफबी 3797) बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुंची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बचकर भाग गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पहले आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से मात्र 24 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तकेशव कुंज गोविंद पुरम गाजियाबाद निवासी कपिल सोम पुत्र नरेंद्र सिंह व शंकर बिहार मुरादाबाद निवासी मोहित राणा पुत्र कृष्ण कुमार राणा को बीईएल रोड कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है।

You may have missed

Share