
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख के चलते खटीमा हत्याकांड में दो और नामजद अभियुक्त गुफरान व समीर पुलिस के हत्थे चढ़ गये है इन दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी से खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के सामने हुई हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता मानी ज रही है अभी पुलिस हत्याकांड मे शामिल शेष आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है साथ ही साथ पुलिस ने अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू कर दीं है आपको बता दे की खटीमा क्षेत्र में बीते दिनों हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो और नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कड़े निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। दिनांक 12 दिसंबर 2025 की रात्रि कोतवाली खटीमा क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टेशन के सामने मारपीट की एक गंभीर घटना हुई थी। इस घटना में तुषार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि सलमान और अभय उर्फ बाबू गंभीर रूप से घायल हुए थे इस संबंध में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मृतक तुषार शर्मा के पिता मनोज शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में मु0 एफआईआर संख्या 336/2025 अंतर्गत विभिन्न धाराओं में हाशिम, गुफरान, समीर, पप्पू चाय वाला, शहबाज एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। इसी क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2025 की देर रात्रि अभियुक्त हाशिम को कस्बा झनकट क्षेत्र में ईंट भट्टे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए उपकारागार हल्द्वानी भेजा गया।वहीं आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मजगमी पुल के पास सितारगंज रोड से अभियुक्त गुफरान पुत्र मौ० सद्दीक उर्फ पप्पू चाय वाला (उम्र 20 वर्ष) तथा समीर उर्फ मैरी पुत्र मौ० यामीन (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही, मामले में शामिल अभियुक्तों की चल एवं अचल संपत्तियों की भी गहनता से जांच की जा रही है।अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

More Stories
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !
मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त वाहन के फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन स्टार्ट न होने पर एसएसपी ने आरक्षी चालक को किया निलम्बित