August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार — महिला के चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल ।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। विगत वर्ष 15 अगस्त 2023 को अमित जोशी ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि उनके कालाबड़ निवासी जीजा स्व0 बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोटद्वार निवासी किरण देवी को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियोग में संलिप्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 21 अक्टूबर 2023 को कोटद्वार निवासी कौशर पत्नी मकबुल अहमद, ध्रुवपुर कोटद्वार निवासी भूपेन्द्र पुत्र गोपीचंद्र और गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी एवं 5 जनवरी 2024 को मुख्य अभियुक्ता गोनियाल मार्केट देवी रोड कोटद्वार निवासी श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है।उन्होंने धोखाधड़ी की इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर उनके नेतृत्व में विवेचक थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियोग में वांछित इन्दिरा नगर आमपड़ाव कोटद्वार निवासी अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी पत्नी स्व0 टेन सिंह को आमपड़ाव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी के अलावा आरक्षी संदीप सजवाल व महिला आरक्षी दीपशिखा शामिल थे।

You may have missed

Share