December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को धर-दबोचा, 24 घण्टे के अन्दर मामले का खुलासा कर लूटा गया ई- रिक्शा किया बरामद,बिजनौर निवासी एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा बदमाश अभी फरार।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को धर-दबोचा

24 घण्टे के अन्दर मामले का खुलासा कर लूटा गया ई- रिक्शा किया बरामद

कोटद्वार। एक मई को-मीट मार्केट कोटद्वार निवासी मनोज सिंह द्वारा चौकी बाजार में अपने पिता कलम सिंह के मय ई-रिक्शा सहित गुम हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन वैभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सी.आई.यू के नेतृत्व में गुमशुदा कलम सिंह पुत्र कुल सिंह को बढिया बिजनौर (उ0प्र0) से मय ई रिक्शे के बरामद किया गया। घटना में शामिल अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। उसका अन्य साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी, खानपुर कमालपुर, थाना, चाँदपुर, जिला-बिजनौर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्त नासिर ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व सजा पूरी कर जेल से बाहर आया है। पैंसो की तंगी होने के कारण उसने अपने साथी उमर पुत्र इस्लाम, निवासी-खानपुर, कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला, बिजनौर (उ0प्र0) से फोन द्वारा सम्पर्क कर किसी विशेष घटना को करने की योजना बनाई। दोनों सुबह कोटद्वार आ गये और दोनों ने बुजुर्ग कलम सिंह को अपने जाल में फंसाकर कोटद्वार शहर में घूमने के बहाने ई-रिक्शा बुक किया। दोनों ने नशीली कोल्ड ड्रिक बुजुर्ग को पिलाने के बाद उससे मरपीट की तथा लूटपाट कर उसे सड़क के किनारे फेंक कर ई-रिक्शा को लेकर अपने घर चले गये।

You may have missed

Share