December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा , दिव्यांग , किसान, परित्यक्ता पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर का भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन,

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा , दिव्यांग , किसान, परित्यक्ता पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर का भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।

नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी पेंशनर का भौतिक सत्यापन तहसील के माध्यम से संपादित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

इस संबंध में नगरपालिका डोईवाला के समस्त 20 वार्ड में राजस्व , नगर पालिका तथा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।। एक से 10 वार्ड का नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला तथा 11 से 20 वार्ड का नोडल अधिकारी श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी को नामित किया गया है।

सत्यापन का कार्य 8 जून 2023 से 15 जून 2023 तक संपन्न करने के निर्देश गए हैं। सभी 20 वार्ड में समन्वय जिम्मेदारी श्री महेश प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सौंपी गई है।

इस संबंध में सभी पेंशनर्स को अवगत कराया जाता है कि अपनी आईडी प्रस्तुत कर अपना भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।

इस संबंध में गठित टीम के सदस्यों/ निकटवर्ती आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से संपर्क कर सकते हैं

समस्त वार्ड सभासदों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से नगरपालिका डोईवाला के सभी वार्ड के अंतर्गत निवासरत सभी पेंशनर को इस संबंध में अवगत कराने तथा भौतिक सत्यापन में आवश्यक सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है।

You may have missed

Share