September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुकान से महंगा फोटोग्राफी कैमरा चुराकर भागने वाले दो चोरो को लोगो ने दबोचा, कैमरे सहित पकड कर किया पुलिस के हवाले, ज्वालापुर पुलिस ने भेजा दोनो आरोपीयो को जेल।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*कोतवाली ज्वालापुर*

वादी पिंकी उर्फ रूपक पुत्र राजेंद्र झा निवासी पीठ बाजार मौ0झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा फोन सूचना दी 02 व्यक्ति जिन्होंने मेरी दुकान से फोटो कैमरा चोरी करके भाग रहे थे। जिन्हें पब्लिक/जनता की मदद से मौके पर ही चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त अभियुक्तो को मय फोटो कैमरा के साथ दबोचा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1.फरीद पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार|

2.एहतेशाम उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी उपरोक्त|

*बरामदगी*

1.01अदद फोटो कैमरा (Nikon)

*पुलिस टीम*

1.स0उ0नि0 सतीश चंद
2.का0732 गणेश तोमर
3.का01360 नरेंद्र राणा

You may have missed

Share