राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*कोतवाली ज्वालापुर*
वादी पिंकी उर्फ रूपक पुत्र राजेंद्र झा निवासी पीठ बाजार मौ0झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा फोन सूचना दी 02 व्यक्ति जिन्होंने मेरी दुकान से फोटो कैमरा चोरी करके भाग रहे थे। जिन्हें पब्लिक/जनता की मदद से मौके पर ही चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त अभियुक्तो को मय फोटो कैमरा के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.फरीद पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार|
2.एहतेशाम उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी उपरोक्त|
*बरामदगी*
1.01अदद फोटो कैमरा (Nikon)
*पुलिस टीम*
1.स0उ0नि0 सतीश चंद
2.का0732 गणेश तोमर
3.का01360 नरेंद्र राणा
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू