December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने पटाखे फोडने वाली बुलेट और चालक के खिलाफ की कठोर कार्यवाही !

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

*जब बुलेट राजा निकला फुल आतिशबाजी मोड में, तो पौड़ी पुलिस मिली खड़ी रोड में।*

आज एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक साइलेंसर से तेज ध्वनि में पटाखे छोड़ रहा था लेकिन नियम तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं मिलेगी,कोटद्वार पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर बुलेट की सीज। अब जनाब पैदल चलकर सोच रहे हैं काश बुलेट से पटाका ना फोड़ा होता और हेलमेट पहन लिया होता।

*नाम पता चालक*

मोहसिन पुत्र नसीम निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार- (वाहन संख्या-Uk15 8994)

You may have missed

Share