कोतवाली कोटद्वार पुलिस को थाना नजीबाबाद से सूचना प्राप्त हुई कि कि नजीबाबाद से घर से एक युवक (22 वर्ष) व युवती (19 वर्ष) बिना बताए कहीं चले गये हैं जिनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है और उनके कोटद्वार आने की सम्भावना है। अतः आप कोटद्वार के आस पास भी इनकी तलाश कराए। इस सूचना पर तत्काल ऑपरेशन स्माइल टीम व कोटद्वार पुलिस द्वारा दोनों युवक व युवती को कोटद्वार के आस पास तलाश किया गया। इसी दौरान दुगड्डा चौकी के पास संदिग्ध रूप में घूम रहे युवक व युवती से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो यह नजीबाबाद से गुम हुए युवक युवती ही थे तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उनके परिजनों से संपर्क कर कोटद्वार बुलाया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा युवक व युवती को सकुशल रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर काउंसलिंग की गयी। काउंसलिंग करने के बाद युवक को सकुशल उसकी माता व भाई तथा युवती को उसके पिता व ताऊ के सुपुर्द किया गया। दोनों गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल पुलिस टीम पौड़ी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*पुलिस टीम।*
1. उप निरीक्षक प्रद्युम्न सिंह नेगी
2. महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमनलता
3. मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह
4. आरक्षी दिनेश सिंह
5. आरक्षी मुकेश डोबरियाल
6. महिला आरक्षी श्रीमती विद्या मेहता
7. आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार