
खोया मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर दिखी काफी खुशी, मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का जताया गया आभार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों के गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र सी0आई0यू0 कोटद्वार को प्राप्त हुए थे उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मुबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सी0आई0यू0 टीम कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल को आदेशित किया गया।
जिसके क्रम मे शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ओपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा *अलग-अलग कम्पनियों के 69 मोबाईल फोन* जो विभिन्न कम्पनियों के अलग अलग स्थानों से IMEI NO. को ट्रेस कर बरामद किये गये।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा मोबाइल स्वमियों के सपुर्द किया गया। बरामद मोबाइलों की *कीमत कुल लगभग ₹ 15 लाख 50 हजार* है। खोये हुये मोबाइल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन