December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने लोगो को दिया होली का उपहार,15 लाख 50 हजार कीमत के 69 खोये मोबाइल फोन बरामद कर किये मलिकों के सुपुर्द।

खोया मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर दिखी काफी खुशी, मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का जताया गया आभार।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों के गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र सी0आई0यू0 कोटद्वार को प्राप्त हुए थे उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के गुमशुदा मुबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सी0आई0यू0 टीम कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल को आदेशित किया गया।

जिसके क्रम मे शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ओपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा *अलग-अलग कम्पनियों के 69 मोबाईल फोन* जो विभिन्न कम्पनियों के अलग अलग स्थानों से IMEI NO. को ट्रेस कर बरामद किये गये।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा मोबाइल स्वमियों के सपुर्द किया गया। बरामद मोबाइलों की *कीमत कुल लगभग ₹ 15 लाख 50 हजार* है। खोये हुये मोबाइल पाकर मालिकों ने खुशी का इजहार करते हुये पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

You may have missed

Share