*मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में *बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश* लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा *नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा* कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध *कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा* रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये *सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे* पहुँचाया जा रहा हैजिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष धुमाकोट श्री दीपक तिवाड़ी, थानाध्यक्ष थलीसैण श्री सतेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.12.2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त दीपक कुमार को 04 किलोग्राम, (2) अभियुक्त अनिल थापा को 04 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ हिण्डन मैदान धुमाकोट के पास से गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध *थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। साथ ही थाना थलीसैण पुलिस द्वारा दिनांक 21.12.2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग (1) अभियुक्त बीरू उर्फ बीरेन्द्र सिंह को 05 किलोग्राम अवैध गांजा, (2) अभियुक्त गोपी को 04 किलोग्राम अवैध गांजा, (3) अभियुक्त रामा को 04 किलोग्राम अवैध गंजा, (4) महिला अभियुक्त विमला को 04 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पंचायत घर ग्राम डडोली के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थलीसैण पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*
यदि *किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता* है या कोई किसी *सार्वजनिक स्थानों पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना *मो0न0-9837590623* पर दें सूचना देने वाले का *नाम गुप्त रखा* जायेगा।
नजदीकी थाने, आपातकालीन नम्बर डायल-112 में देकर *एक नशामुक्त समाज* बनाने में पुलिस का सहयोग कर *अपनी भूमिका निभायें*।
*नाम पता अभियुक्तः-*
• दीपक कुमार पुत्र मनवर सिंह, निवासी ग्राम-कलैथा, तहसील लैन्सडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• अनिल थापा पुत्र पूरन सिंह, निवासी ग्राम खचरूबड़ी सिमलसेरा, तहसील लैन्सडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• बीरू उर्फ बीरेन्द्र पुत्र मनीराम, निवासी ग्राम- डडोली मल्ली, पो0- चौथान, थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• गोपी पुत्र फरकिया, निवासी ग्राम मनाणा, पो0- समालका, पानीपथ हरियाणा।
• रामा पुत्र नरयू, निवासी सूरत नगर, गली न0-14 फेस-02 गुड़गांव हरियाणा।
• विमला पत्नी विशाल, निवासी ग्राम मनाणा, पो0- समालका, पानीपथ हरियाणा।
*बरामद मालः-*
• 25 किलोग्राम अवैध गांजा
*पंजीकृत अभियोग थाना धुमाकोटः-*
• मु0अ0सं0- 25/2022, धारा 8/20/27/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक कुमार
• मु0अ0सं0- 26/2022, धारा 8/20/27/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम अनिल थापा
पंजीकृत अभियोग थाना थलीसैणः-
• मु0अ0सं0- 14/2022, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम बीरू उर्फ बीरेन्द्र
• मु0अ0सं0- 15/2022, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम गोपी
• मु0अ0सं0- 16/2022, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रामा
• मु0अ0सं0- 17/2022, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम विमला देवी
*पुलिस टीमः-*
1. श्री दीपक तिवाड़ी, थानाध्यक्ष धुमाकोट
2. श्री सतेन्द्र भण्डारी, थानाध्यक्ष थलीसैण
3. आरक्षी संदीप सजवाल
4. आरक्षी दुष्यन्त
5. आरक्षी दीपक राठी
6. आरक्षी प्रवीन भूषण
7. आरक्षी मुकेश कुमार
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक