राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान आज दिनांक 06.06.2025 को एक व्यक्ति प्रशांत नैथानी को 05 पेटी (48 पव्वे व 96 हाफ सोलमेट व्हिस्की) अवैध शराब का वाहन संख्या- UK12A-3344 कार में परिवहन करते हुए कस्बा पौड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0- मु0अ0स0,36/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाही की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
प्रशांत नैथानी पुत्र तुंगेश्वर नैथानी, निवासी- ग्राम व पोस्ट कड़ाकोट, पट्टी गगवाडस्यों, तहसील व जिला- पौड़ी गढ़वाल
*नाम पता फरार अभियुक्त*
अमित बिजल्वाण, निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0,36/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम प्रशांत नैथानी
*बरामद माल*
1. 48 पव्वे सोलमेट व्हिस्की
2. 96 हाफ सोलमेट व्हिस्की
3. वाहन संख्या- UK12A- 3344 कार
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री राजेश असवाल
2. मुख्य आरक्षी 69 ना0पु0 नरेंद्र सिंह
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश