September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने बुलेट चोरी का किया खुलासा,चोरी की बाईक के साथ दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार, नशे की जरूरत पूरी करने के लिए बन गये वाहन चोर।

राजेन्द्र शिवाली(राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

आपको बता दे संदीप सिंह राणा, निवासी- 123, नीलकंठ रोड, घट्टू गाड ने थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके द्वारा दिनांक 02.04.2023 को *अपने घर के बाहर पार्किंग में* बुलेट मोटर साइकिल संख्या- UK 14E6763 खड़ी की थी, जो चोरी हो गयी है, काफी ढूंढ खोज करने पर भी बुलेट का पता नहीं चल पाया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 12 /2023, धारा 379 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे*ने बाईक चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये सफल अनावरण कर मोटर साइकिल की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास तथा थाना क्षेत्र से बाहर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर लगे सैकड़ों कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात्रि में उक्त मोटर साइकिल गरुड़ चट्टी से बाहर निकली है। पुलिस टीम द्वारा अपने स्थानीय मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया गया। मुखबीर की सूचना पर गठित टीम द्वारा दो वाहन चोरों को दिनांक 18.04.2023 को मय चोरी की बुलट मोटर साइकिल सहित ब्रह्मपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1. अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजेश शाह, निवासी-दादर , पोस्ट-ऑफिस मासों, थाना-चमोली, हाल पता-पेट्रोल पम्प के पास, तपोवन थाना-मुनिकीरेती ,जनपद टिहरी गढ़वाल।

2. सुनील उर्फ सोनू राजपूत पुत्र उमेश सिंह, निवासी-ग्राम-सिरणी पोस्ट, भल्डी-पट्टी चंद्रबदनी, थाना-देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल।

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वे *एक दूसरे को वर्ष 2014 से जानते* हैं तथा पूर्व में *थाना कर्णप्रयाग, चमोली से मोटरसाइकिल चोरी के अपराध* में जेल जा चुके हैं। उनके द्वारा दिनांक 03.04.2023 को घट्टू गाड से घर के बाहर से उक्त बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की गई। दोनों ने बताया कि हम गरीब घर से हैं तथा *नशा करने के आदी* हैं। *नशा करने के लिए जब पैसा नहीं* मिल पाता था तो उन्होंने *मोटर साइकिल चोरी करना शुरू* कर दिया।

*अपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू के विरुद्ध*

1. मुoअoसंo 15/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

2. मुoअoसंo 16/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

3. मुoअoसंo 47/19गैंगस्टर एक्ट

4. मुoअoसंo24/19 धारा 379 411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

*अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू के विरुद्ध*

1. मुoअoसंo 15/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

2. मुoअoसंo 16/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

3. मुoअoसंo 47/19 गैंगस्टर एक्ट

इसके अतिरिक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है

*बरामद माल*
मोटरसाइकिल संख्या- UK 14E6763

*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री श्रद्धानंद सेमवाल
2. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र
3. मुख्य आरक्षी मनोहरी लाल

You may have missed

Share