
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था जिसके चलते दिनाँक 20.04.2023 को शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्यामदत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग खेड़ा खाल में अभियुक्त *शितेज उर्फ लक्की को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* मय *वाहन संख्या UK12 A- 7558 में परिवहन करते हुए *गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह उपरोक्त शराब को आसपास के गांव में बेचने के लिए खेड़ा खाल बचनस्यूं रुद्रप्रयाग से ला रहा था। जिस सम्बन्ध में *जनपद की कोतवाली श्रीनगर में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*नाम पता अभियुक्त:-*
1. शितेज उर्फ लक्की (उम्र-23 वर्ष) पुत्र जयराम, निवासी-मोची टम्टा मोहल्ला, श्रीनगर, पौडी गढ़वाल।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. *मु0अ0स0-27/2023, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम ।
*बरामद माल:-*
1. 10 पेटियों के अंदर (Soulmate Each Other original whisky-480 पव्वे
2. 05 पेटियों के अंदर soulmate blue whisky -240 पव्वे।
आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 09/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी महिला थाना श्रीनगर।
*पुलिस टीमः-*
1. उप निरीक्षक श्री अजय कुमार
2. मुख्य आरक्षी 229 ना0पु0 संजय कुमार
3. मुख्य आरक्षी 169 ना0पु0 महेन्द्र सिंह
4. मुख्य आरक्षी 158 ना0पु0 दिनेश चन्द्र
5. आरक्षी 372 ना0पु0 प्रदीप नौटियाल
6. आरक्षी हरीश (C.I.U)

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना