
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
सुबह 03:30 बजे थाना सतपुली पर एक व्यक्ति ने खुद को पीआरडी जवान बताते हुए मोबाइल से सूचना दी कि जिस कार से हम सतपुली आ रहे थे वह सतपुली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली मय पुलिस टीम व SDRF बचाव उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुए लेकिन रात्रि का समय होने के कारण दुर्घटनास्थल का पता लगाया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा था इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद भी जब दुर्घटनाग्रस्त कार का पता नहीं चला तो पुलिस द्वारा समझदारी दिखाते हुए घायल व्यक्ति के मोबाइल नम्बर की सर्विलांन्स की मदद से लोकेशन को ट्रेस किया गया, लगभग एक घण्टे की कड़ी मसक्कत व अथक प्रयासों से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का सतपुली के पास होटल नयार वैली के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला। पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्से व आपदा उपकरणों की सहायता से टॉर्च की रोशनी से दुर्घटना ग्रस्त कार टाटा पंच (वाहन संख्या UP 20 CQ 1330) जो लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी थी जिसमें एक पीआरडी जवान समेत दो अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में थे। तीनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से हंस हॉस्पिटल सतपुली पहुचाया गया, तीनों घायलों का चिकित्सीय उपचार चल रहा है तीनों घायल अब खतरे से बाहर है।

*नाम पता घायल*
1. नरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) पुत्र श्री मुकुंदी लाल, निवासी- चमाली, एकेश्वर, सतपाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल। (PRD जवान)
2. भूपेंद्र सिंह (उम्र 27 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी- पूरनपुर, नजीबाबाद, जनपद-बिजनौर, उ0प्र0।
3. उत्कर्ष सैनी (उम्र 26 वर्ष) पुत्र श्री राजीव भारती सैनी, निवासी- अकबरपुर चौराहा, समीपुर, नजीबाबाद, उ0प्र0।

More Stories
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश