राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
अंकुर शर्मा पुत्र श्री बुद्धदेव शर्मा, निवासी-लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, थाना कोटद्वार पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05.11.2023 को वादी की गुरूनानक वैडिंग प्वाईंट कोटद्वार के पास स्थित दुकान का रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा शटर तोड़कर दुकान का समान चोरी कर लिया है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0- 233/2023, धारा 380/457 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त चोरी की घटना सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलूनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ कालिया को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम पताः-*
राजेन्द्र उर्फ कालिया पुत्र स्व0 नरेश कुमार ,निवासी-,प्रजापति नगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 233/2023, धारा 380,457,411 IPC
*बरामद मालः-*
1. गोल्ड सिगरेट- 21 पैकेट, गोल्ड फ्लैक प्रीमियम- 30 डिब्बी, कैप्सटन रीच-41 डब्बी, कैवेन्डर-19 डिब्बी, रेड एंड वाईट-6 डिब्बी, कैपस्टन पाईलेट-07 डब्बी, विल्स-17 डब्बी, पनामा-02 डब्बी, क्लासिक कनैक्ट-09 डब्बी, क्लासिक-19 डब्बी, ऐस स्पेशल गोल्ड-07 डब्बी, मैलवोर-06 डब्बी, लूविन-20 डब्बी, मोन्ड-5 डब्बी, गुडगं गरम-04 डब्बी, मैलवोर छोटी-6 डब्बी, जाफरान-02 डिब्बी, S डिफाइन-02 डब्बी, बड़ी गोल्ड फ्लैक -13 डब्बी, 27 बीडी-02 पैकेट, घोडा बीडी-2 पैकेट, टोटल सिगरेट-03 डब्बी, गोल्डन बीडी-01 पैकेट, स्पेशल मोबाइल बीडी-20 बन्डल, ताराछाप तम्बाकु-01 पैकेट, स्वीटी सुपारी-01 पैकेट, कमला पसन्द पान मसाला-01 पैकेट, गगन पान मसाला-11 पीस की लड़ी, चुटकी-17 पीस की लड़ी, दिलबाग रांयल पान मसाला-18 पीस की लड़ी, बनारसी पान-34 पीस की लडी, रजनीगंधा-10 पीस की लडी, पान बहार-05 पीस की लडी, तम्बाकू-11 पीस की लड़ी, 27 बीडी-6 बंडल
2. लोहे की सरिया
*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान –
3. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
4. उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
5. मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार
6. आरक्षी चन्द्रपाल
More Stories
एसएसपी दून की सख्ती से भू- माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा,भूमि धोखाधड़ी में लिप्त 02 गैंगस्टर अभियुक्तों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक वृद्ध महिला की भूमि की कर दी थी फर्जी रजिस्ट्री,फर्जी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी के आधार पर भूमि की 06 अलग- अलग रजिस्ट्रियां कर की थी 01 करोड़ 65 लाख रू0 की धोखाधड़ी!*
मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर पोछे आंसू — मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित स्थानीय लोगों से मिलकर हर संभव सहायता का दिया आश्वासन — टूटे, पथरीले रास्ते भी नहीं रोक पाए मुख्यमंत्री के कदम — दुःख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर जनता का मनोबल बढ़ा — आपदा आने के 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में पहुंचे सीएम धामी
मुज़फ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों का व्यापार करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, गैंग लीडर सहित कुल 5 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 03 अवैध पिस्टल 9एमएम, 01 रिवाल्वर, 08 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 02 मस्कट 12 बोर व 01 स्कूटी बिना नम्बर को किया बरामद।