राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
दिनांक 05.05.2025 को प्रेम चन्द निवासी ध्याडी डण्डा सतपुली द्वारा थाना सतपुली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि दिनांक 28.04.2025 को मैं SBI बैंक सतपुली में ATM से पैसा निकालने गया था जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 1,90,000/- रुपये अलग-अलग दिनों में निकाल दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना सतपुली पर तत्काल मु0अ0सं0-03/2025, धारा- 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ एटीएम कार्ड बदलकर की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष सतपुली को निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के पश्चात अभियुक्त का पता लगाया गया तत्पश्चात सर्विलान्स की मदद से कुशल सुरागसी पतारसी कर अथक प्रयासों के फलस्वरूप वादी से धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त धीरज सिंह निवासी-तिलफरी को आज दिनांक 09.05.2025 को गुडगांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड ,1600/- नगदी व धोखाधड़ी के पैसों स खरीदा गया एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही अभियुक्त धीरज सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त धीरज सिंह द्वारा बताया कि मैं गुड़गांव में एक होटल में सैफ का काम करता हूँ दिनांक 28.04.2025 को सतपुली आया था वहां पर मैं एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया तो उसी समय एक अन्य बुजुर्ग भी एटीएम पर पैसे निकालने के लिये आये व मुझे पैसे निकालने में मदद करने हेतु बोल कर अपना एटीएम दिया गया साथ ही पिन नम्बर भी बताया गया। पैसे निकालने के बाद जब मैने उस खाते में 12 लाख रूपये बैंक बैलेन्स देखा तो मेरे अन्दर लालच आ गया और मैने उसनका एटीएम कार्ड बदलकर उसे अपने पास रख लिया और उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें दे दिया। जिसके बाद मेरे द्वारा उस एटीएम कार्ड से पौड़ी,कोटद्वार,गुड़गांव सहित अलग अलग जगहों से कुल 1,90,000/- की धनराशि को निकाला गया। इन पैसों से मैंने मोबाइल फोन,टीवी सहित अन्य महंगा सामान खरीदा व शेष बची धनराशि को खर्च कर दिया गया।
अपीलः-
पौड़ी पुलिस द्वारा सभी आमजनमानस से अपील की जाती है कि इस प्रकार से होने वाली धोखाधड़ी या ठगी से सावधान रहें। लेन देन सम्बन्धी मामलों में अनजान व्यक्तियों से मदद ना ले व अपनी निजी जानकारी देने से बचें।
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
*नाम पता अभियुक्त*
धीरज सिंह (उम्र 30 वर्ष) पुत्र आनन्द सिंह, निवासी- ग्राम तिलफरी तोली, जनपद पौड़ी गढवाल,हाल निवास- गुड़गांव
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं003/2025 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस थाना सतपुली जनपद पौडी गढवाल
*बरामद माल का विवरण*
1. एटीएम कार्ड
2. 1,600/- नगदी
3. एक मोबाइल फोन (धोखाधड़ी के पैसों से खरीदा गया)
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री जगमोहन सिहं रमोला थानाध्यक्ष सतपुली
2. अपर उपनिरीक्षक श्री सोहन लाल
3. मुख्य आरक्षी इकबाल मलिक
4. आरक्षी सुरेश शाह
5. आरक्षी अमरजीत- साइबर सेल
More Stories
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती, विभिन्न संकायों को मिले 18 प्रोफेसर व 36 एसोसिएट प्रोफेसर
मुख्य बाजारों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा, 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
सेना की 4 महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने अपनी बटालियन का 77वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया